ETV Bharat / sports

बिग बाउट लीग : रोमांचक मैच में राइनोज ने पैंथर्स को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 11:07 PM IST

बिग बाउट इंडियन मुक्केबाजी लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में नॉर्थईस्ट राइनोज ने पंजाब पैंथर्स को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां उसे पैंथर्स से ही भिड़ेना होगा.

Big bout league
Big bout league

नई दिल्ली: नॉर्थईस्ट राइनोज ने मंगलवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हाल में खेले गए बिग बाउट इंडियन मुक्केबाजी लीग के मैच में पंजाब पैंथर्स को 4-3 से मात दे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इस जीत के साथ राइनोज के 19 अंक हो गए हैं और वो सेमीफाइनल में पैंथर्स से ही भिड़ेगी. वहीं पैंथर्स और बॉम्बे बुलेट्स ने लीग चरण का अंत 18-18 अंकों के साथ किया है लेकिन जजों द्वारा ज्यादा अंक दिए जाने के कारण पैंथर्स को तीसरा स्थान मिला. इसका मतलब है कि सेमीफाइनल में बॉम्बे को गुजरात जाएंट्स से भिड़ना होगा जिसने लीग चरण का अंत 22 अंकों के साथ किया है.

जब पता चला कि पैंथर्स की स्टार एमसी मैरीकॉम इस पीठ में समस्या के कारण इस मुकाबले में रिंग में नहीं उतरेंगी तो निकहत की कप्तानी वाली राइनोज को जीत की प्रबल दावेदार माना जा रहा था. मैरीकॉम की अनुपस्थिति में दर्शन दूत को टीम की कमान दी गई जिन्हों ने एक टॉस जीतकर एक चतुर फैसला लेते हुए पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले को ब्लॉक कर दिया. उनका ये फैसला सही रहा क्योंकि इस भारवर्ग में राइनोज के मुक्केबाज फ्रांसिस्को वेरोन ने अभी तक अपने सभी तीनों मुकाबले जीते हैं.

ट्वीट
ट्वीट

नॉर्थईस्ट राइनोज के लिए पहला मैच अम्बरशोरी देवी हुइद्राम ने जीता. अम्बरशोरी ने 57 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले के दूसरे राउंड में पैंथर्स की सपना शर्मा को 4-1 से हराया. हालांकि पंजाब पैंथर्स ने जल्द ही वापसी की. उसके लिए उज्बेक यूथ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अब्दुलमलिक खालाकोव ने पुरुषों के 51 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार जीत हासिल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर लौटीं विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर ने महिलाओं के 64 किलोग्राम भारवर्ग में पवलियाओ बासुमात्री को 5-0 से मात दे पैंथर्स को आगे कर दिया. मनदीप ने एक बार फिर राइनोज की वापसी कराई. उन्होंने पैंथर्स के यशपाल को मात दे राइनोज की जगह सेमीफाइनल में पक्की कर दी थी. मनदीप ने ये मैच 4-1 से जीता. पैंथर्स के पीएल प्रसाद ने लालडविन माविया को पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में हराया.

ट्वीट
ट्वीट

इसके बाद निकहत ने दर्शन को 5-0 से मात दे राइनोज को फिर मैच में ला दिया था और अब 91 किलोग्राम भारवर्ग में जीत पर राइनोज निर्भर थी. हालांकि उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी ने आखरी लीग मैच में जीत हासिल की और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

नाक से खून निकलने के बाद भी इस खिलाड़ी ने रिंग में अपन दम दिखाया और दूसरे राउंड में सागर को स्टैंडिंग काउंट के लिए मजबूर कर दिया. तीसरे राउंड में भी यही हुआ इसी कारण रेफरी को मैच रोकना पड़ा.

नई दिल्ली: नॉर्थईस्ट राइनोज ने मंगलवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हाल में खेले गए बिग बाउट इंडियन मुक्केबाजी लीग के मैच में पंजाब पैंथर्स को 4-3 से मात दे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इस जीत के साथ राइनोज के 19 अंक हो गए हैं और वो सेमीफाइनल में पैंथर्स से ही भिड़ेगी. वहीं पैंथर्स और बॉम्बे बुलेट्स ने लीग चरण का अंत 18-18 अंकों के साथ किया है लेकिन जजों द्वारा ज्यादा अंक दिए जाने के कारण पैंथर्स को तीसरा स्थान मिला. इसका मतलब है कि सेमीफाइनल में बॉम्बे को गुजरात जाएंट्स से भिड़ना होगा जिसने लीग चरण का अंत 22 अंकों के साथ किया है.

जब पता चला कि पैंथर्स की स्टार एमसी मैरीकॉम इस पीठ में समस्या के कारण इस मुकाबले में रिंग में नहीं उतरेंगी तो निकहत की कप्तानी वाली राइनोज को जीत की प्रबल दावेदार माना जा रहा था. मैरीकॉम की अनुपस्थिति में दर्शन दूत को टीम की कमान दी गई जिन्हों ने एक टॉस जीतकर एक चतुर फैसला लेते हुए पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले को ब्लॉक कर दिया. उनका ये फैसला सही रहा क्योंकि इस भारवर्ग में राइनोज के मुक्केबाज फ्रांसिस्को वेरोन ने अभी तक अपने सभी तीनों मुकाबले जीते हैं.

ट्वीट
ट्वीट

नॉर्थईस्ट राइनोज के लिए पहला मैच अम्बरशोरी देवी हुइद्राम ने जीता. अम्बरशोरी ने 57 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले के दूसरे राउंड में पैंथर्स की सपना शर्मा को 4-1 से हराया. हालांकि पंजाब पैंथर्स ने जल्द ही वापसी की. उसके लिए उज्बेक यूथ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अब्दुलमलिक खालाकोव ने पुरुषों के 51 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार जीत हासिल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर लौटीं विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर ने महिलाओं के 64 किलोग्राम भारवर्ग में पवलियाओ बासुमात्री को 5-0 से मात दे पैंथर्स को आगे कर दिया. मनदीप ने एक बार फिर राइनोज की वापसी कराई. उन्होंने पैंथर्स के यशपाल को मात दे राइनोज की जगह सेमीफाइनल में पक्की कर दी थी. मनदीप ने ये मैच 4-1 से जीता. पैंथर्स के पीएल प्रसाद ने लालडविन माविया को पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में हराया.

ट्वीट
ट्वीट

इसके बाद निकहत ने दर्शन को 5-0 से मात दे राइनोज को फिर मैच में ला दिया था और अब 91 किलोग्राम भारवर्ग में जीत पर राइनोज निर्भर थी. हालांकि उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी ने आखरी लीग मैच में जीत हासिल की और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

नाक से खून निकलने के बाद भी इस खिलाड़ी ने रिंग में अपन दम दिखाया और दूसरे राउंड में सागर को स्टैंडिंग काउंट के लिए मजबूर कर दिया. तीसरे राउंड में भी यही हुआ इसी कारण रेफरी को मैच रोकना पड़ा.

Intro:Body:

बिग बाउट लीग : रोमांचक मैच में राइनोज ने पैंथर्स को दी मात



 



बिग बाउट इंडियन मुक्केबाजी लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में नॉर्थईस्ट राइनोज ने पंजाब पैंथर्स को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां उसे पैंथर्स से ही भिड़ेना होगा.



नई दिल्ली: नॉर्थईस्ट राइनोज ने मंगलवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हाल में खेले गए बिग बाउट इंडियन मुक्केबाजी लीग के मैच में पंजाब पैंथर्स को 4-3 से मात दे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इस जीत के साथ राइनोज के 19 अंक हो गए हैं और वो सेमीफाइनल में पैंथर्स से ही भिड़ेगी. वहीं पैंथर्स और बॉम्बे बुलेट्स ने लीग चरण का अंत 18-18 अंकों के साथ किया है लेकिन जजों द्वारा ज्यादा अंक दिए जाने के कारण पैंथर्स को तीसरा स्थान मिला. इसका मतलब है कि सेमीफाइनल में बॉम्बे को गुजरात जाएंट्स से भिड़ना होगा जिसने लीग चरण का अंत 22 अंकों के साथ किया है.



जब पता चला कि पैंथर्स की स्टार एमसी मैरीकॉम इस पीठ में समस्या के कारण इस मुकाबले में रिंग में नहीं उतरेंगी तो निकहत की कप्तानी वाली राइनोज को जीत की प्रबल दावेदार माना जा रहा था. मैरीकॉम की अनुपस्थिति में दर्शन दूत को टीम की कमान दी गई जिन्हों ने एक टॉस जीतकर एक चतुर फैसला लेते हुए पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले को ब्लॉक कर दिया. उनका ये फैसला सही रहा क्योंकि इस भारवर्ग में राइनोज के मुक्केबाज फ्रांसिस्को वेरोन ने अभी तक अपने सभी तीनों मुकाबले जीते हैं.



नॉर्थईस्ट राइनोज के लिए पहला मैच अम्बरशोरी देवी हुइद्राम ने जीता. अम्बरशोरी ने 57 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले के दूसरे राउंड में पैंथर्स की सपना शर्मा को 4-1 से हराया. हालांकि पंजाब पैंथर्स ने जल्द ही वापसी की. उसके लिए उज्बेक यूथ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अब्दुलमलिक खालाकोव ने पुरुषों के 51 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार जीत हासिल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.



दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर लौटीं विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर ने महिलाओं के 64 किलोग्राम भारवर्ग में पवलियाओ बासुमात्री को 5-0 से मात दे पैंथर्स को आगे कर दिया. मनदीप ने एक बार फिर राइनोज की वापसी कराई. उन्होंने पैंथर्स के यशपाल को मात दे राइनोज की जगह सेमीफाइनल में पक्की कर दी थी. मनदीप ने ये मैच 4-1 से जीता. पैंथर्स के पीएल प्रसाद ने लालडविन माविया को पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में हराया.



इसके बाद निकहत ने दर्शन को 5-0 से मात दे राइनोज को फिर मैच में ला दिया था और अब 91 किलोग्राम भारवर्ग में जीत पर राइनोज निर्भर थी. हालांकि उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी ने आखरी लीग मैच में जीत हासिल की और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.



नाक से खून निकलने के बाद भी इस खिलाड़ी ने रिंग में अपन दम दिखाया और दूसरे राउंड में सागर को स्टैंडिंग काउंट के लिए मजबूर कर दिया. तीसरे राउंड में भी यही हुआ इसी कारण रेफरी को मैच रोकना पड़ा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.