नई दिल्ली: रवि दहिया ने यहां शनिवार को यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में खेली जा रही एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग पुनिया सहित तीन अन्य भारतीय पहलवानों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
दहिया ने 57 किग्रा भारवर्ग में तजाकिस्तान के हिकमातुलो वोहिदोव को 10-0 से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया.
इससे पहले सेमीफाइनल में रवि दहिया ने कजाकिस्तान के नुरीस्लैम सानायेव को 7-2 से हराया था.
ये भी पढ़े- भारत में होने वाले ISSF World Cup 2020 से चीन और पाकिस्तान ने नाम वापस लिया, जानिए वजह
इस बीच, बजरंग को फ्रीस्टाइल वर्ग के 65 किग्रा भारवर्ग में जापानी पहलवान ताकुतो ओटोगुरो से 2-10 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
वहीं बजरंग पुनिया ने ईरान के अमिरहोसेन माघहाउदी को 10-0 से हराकर बजरंग पुनिया ने फाइनल में जगह बनाई थी.
उनके अलावा गौरव (79 किग्रा) को कजाकिस्तान के आर्सलन बुदाझापोव से 5-7 से जबकि सत्यव्रत कादयान (97 किग्रा) को ईरान के मुजतबा मोहम्मद से 0-10 से हारकर रजत पदक हुआ.
वहीं, नवीन (70 किग्रा) को कांस्य पदक मुकाबले में कजाखिस्तान के मेरजान अशीरोव से 1-12 से हारकर कांस्य पदक गंवाना पड़ा.