ETV Bharat / sports

राशिद दूसरे और संधू तीसरे स्थान पर - बंगबंधु कप गोल्फ ओपन

भारतीय गोल्फर राशिद खान ने बंगबंधु कप गोल्फ ओपन के तीसरे दौर में चार अंडर 67 का कार्ड खेल दूसरे स्थान पर बने हुए है.

Rashid Khan
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 11:48 AM IST

ढाका : इस खिताब को 2014 में जीत चुके राशिद का कुल स्कोर 16 अंडर 197 है और वो शीर्ष पर काबिज साडोम कीवकांजना से दो शाट पीछे है. 20 साल के साडोम ने तीसरे दौर में तीन अंडर 68 का कार्ड खेला.

अजीतेश संधू

भारत के ही अजीतेश संधू ने दिन का सर्वश्रेष्ठ 65 का कार्ड खेला जिससे वह तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए. विराज मोदप्पा (71) और संदीप कोचर (70) सात अंडर के कार्ड के साथ संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर हैं. जीव मिल्खा सिंह (71) और वीर अहलावत संयुक्त 34वें जबकि ही बैसोया (72) संयुक्त 41वें स्थान पर है.

कट पाने वाले अन्य भारतीयों में अक्षय शर्मा (74) संयुक्त 46वें, अभिजीत चंदा (72) संयुक्त 53वें और अमन राज (76) संयुक्त 62वें स्थान पर है.

ढाका : इस खिताब को 2014 में जीत चुके राशिद का कुल स्कोर 16 अंडर 197 है और वो शीर्ष पर काबिज साडोम कीवकांजना से दो शाट पीछे है. 20 साल के साडोम ने तीसरे दौर में तीन अंडर 68 का कार्ड खेला.

अजीतेश संधू

भारत के ही अजीतेश संधू ने दिन का सर्वश्रेष्ठ 65 का कार्ड खेला जिससे वह तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए. विराज मोदप्पा (71) और संदीप कोचर (70) सात अंडर के कार्ड के साथ संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर हैं. जीव मिल्खा सिंह (71) और वीर अहलावत संयुक्त 34वें जबकि ही बैसोया (72) संयुक्त 41वें स्थान पर है.

कट पाने वाले अन्य भारतीयों में अक्षय शर्मा (74) संयुक्त 46वें, अभिजीत चंदा (72) संयुक्त 53वें और अमन राज (76) संयुक्त 62वें स्थान पर है.

Intro:Body:

भारतीय गोल्फर राशिद खान ने बंगबंधु कप गोल्फ ओपन के तीसरे दौर में चार अंडर 67 का कार्ड खेल दूसरे स्थान पर बने हुए है.

ढाका : इस खिताब को 2014 में जीत चुके राशिद का कुल स्कोर 16 अंडर 197 है और वो शीर्ष पर काबिज साडोम कीवकांजना से दो शाट पीछे है. 20 साल के साडोम ने तीसरे दौर में तीन अंडर 68 का कार्ड खेला.

भारत के ही अजीतेश संधू ने दिन का सर्वश्रेष्ठ 65 का कार्ड खेला जिससे वह तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए.

विराज मोदप्पा (71) और संदीप कोचर (70) सात अंडर के कार्ड के साथ संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर हैं. जीव मिल्खा सिंह (71) और वीर अहलावत संयुक्त 34वें जबकि ही बैसोया (72) संयुक्त 41वें स्थान पर है.

कट पाने वाले अन्य भारतीयों में अक्षय शर्मा (74) संयुक्त 46वें, अभिजीत चंदा (72) संयुक्त 53वें और अमन राज (76) संयुक्त 62वें स्थान पर है.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.