ETV Bharat / sports

पीकेएल-7 : पंचकूला लेग का विजयी आगाज चाहेगी दबंग दिल्ली - प्रो कबड्डी लीग

दबंग दिल्ली टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के पंचकूला लेग में रविवार को ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पुनेरी पल्टन के खिलाफ हर हाल में जीत चाहेगी.

Puneri Paltan vs Dabang Delhi
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:43 AM IST

पंचकूला (हरियाणा) : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम बनी दबंग दिल्ली इस समय अंकतालिका में 18 मैचों में 77 अंकों के साथ टॉप पर कायम है.



पुनेरी पलटन को हरा चुकी है

दबंग दिल्ली ने अपने पिछले मैच में पटना पाइरेट्स को पटका है और अब उसकी नजरें इस सीजन में पुनरी को लगातार दूसरी बार पटकने पर लगी हुई है. इस सीजन में दबंग दिल्ली की टीम पुनेरी पलटन को पराजित कर चुकी है. दबंग दिल्ली के स्टार रेडर और सुपर-10 के बादशाह नवीन कुमार ने पुनेरी के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कहा कि टीम पुनेरी से मिलने वाली चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.

Puneri Paltan vs Dabang Delhi
दबंग दिल्ली ने अपने पिछले मैच में पटना पाइरेट्स को हराया


पुनेरी पलटन भी एक मजबूत टीम है

नवीन ने कहा, "जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ता गया है, वैसे-वैसे ये काफी प्रतिस्पर्धात्मक हुआ है. हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं और पुनेरी पलटन भी एक मजबूत टीम है. हमें उनसे अच्छी टक्टकर मिलेगी."

'दादा' ने संभाला CAB अध्यक्ष पद का कार्यभार

पुनेरी पल्टन की टीम इस समय 19 मैचों में 42 अंकों के साथ अंकतालिका में आठवें नंबर पर है. दबंग दिल्ली को पुनेरी पल्टन के कप्तान सुरजीत के अलावा नितिन तोमर और गिरीश मारुती से सतर्क रहना होगा, जो इस समय अच्छे फॉर्म में हैं.

पंचकूला (हरियाणा) : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम बनी दबंग दिल्ली इस समय अंकतालिका में 18 मैचों में 77 अंकों के साथ टॉप पर कायम है.



पुनेरी पलटन को हरा चुकी है

दबंग दिल्ली ने अपने पिछले मैच में पटना पाइरेट्स को पटका है और अब उसकी नजरें इस सीजन में पुनरी को लगातार दूसरी बार पटकने पर लगी हुई है. इस सीजन में दबंग दिल्ली की टीम पुनेरी पलटन को पराजित कर चुकी है. दबंग दिल्ली के स्टार रेडर और सुपर-10 के बादशाह नवीन कुमार ने पुनेरी के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कहा कि टीम पुनेरी से मिलने वाली चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.

Puneri Paltan vs Dabang Delhi
दबंग दिल्ली ने अपने पिछले मैच में पटना पाइरेट्स को हराया


पुनेरी पलटन भी एक मजबूत टीम है

नवीन ने कहा, "जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ता गया है, वैसे-वैसे ये काफी प्रतिस्पर्धात्मक हुआ है. हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं और पुनेरी पलटन भी एक मजबूत टीम है. हमें उनसे अच्छी टक्टकर मिलेगी."

'दादा' ने संभाला CAB अध्यक्ष पद का कार्यभार

पुनेरी पल्टन की टीम इस समय 19 मैचों में 42 अंकों के साथ अंकतालिका में आठवें नंबर पर है. दबंग दिल्ली को पुनेरी पल्टन के कप्तान सुरजीत के अलावा नितिन तोमर और गिरीश मारुती से सतर्क रहना होगा, जो इस समय अच्छे फॉर्म में हैं.

Intro:Body:

दबंग दिल्ली टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के पंचकूला लेग में रविवार को ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पुनेरी पल्टन के खिलाफ हर हाल में जीत चाहेगी.



पंचकूला (हरियाणा) : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम बनी दबंग दिल्ली इस समय अंकतालिका में 18 मैचों में 77 अंकों के साथ टॉप पर कायम है.





पुनेरी पलटन को हरा चुकी है



दबंग दिल्ली ने अपने पिछले मैच में पटना पाइरेट्स को पटका है और अब उसकी नजरें इस सीजन में पुनरी को लगातार दूसरी बार पटकने पर लगी हुई है.



इस सीजन में दबंग दिल्ली की टीम पुनेरी पलटन को पराजित कर चुकी है. दबंग दिल्ली के स्टार रेडर और सुपर-10 के बादशाह नवीन कुमार ने पुनेरी के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कहा कि टीम पुनेरी से मिलने वाली चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.





पुनेरी पलटन भी एक मजबूत टीम है



नवीन ने कहा, "जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ता गया है, वैसे-वैसे ये काफी प्रतिस्पर्धात्मक हुआ है. हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं और पुनेरी पलटन भी एक मजबूत टीम है. हमें उनसे अच्छी टक्टकर मिलेगी."



पुनेरी पल्टन की टीम इस समय 19 मैचों में 42 अंकों के साथ अंकतालिका में आठवें नंबर पर है. दबंग दिल्ली को पुनेरी पल्टन के कप्तान सुरजीत के अलावा नितिन तोमर और गिरीश मारुती से सतर्क रहना होगा, जो इस समय अच्छे फॉर्म में हैं.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.