नई दिल्ली: भारत की महान फर्राटा धाविका पी टी उषा को खेलों में उनके योगदान के लिए एशियाई एथलेटिक्स संघ के एथलीट आयोग का सदस्य बनाया गया है . उषा एएए एथलीट आयोग के छह सदस्यों में से एक होगी.
आयोग के प्रमुख 1992 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैमर थ्रो खिलाड़ी उजबेकिस्तान के आंद्रे अब्दुवालियेव होंगे.
उषा ने मीडिया से कहा मैने एएए एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्ति स्वीकार कर ली है. मेरे और देश के लिए यह सम्मान की बात है.
आयोग के अन्य सदस्यों में चीन की वांग यू, 2012 लंदन ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता त्रिकूद खिलाड़ी कजाखस्तान की ओल्गा राइपाकोवा , मलेशिया के ली हुप वेइ और सउदी अरब के साद शादाद शामिल हैं.