ETV Bharat / sports

PKL 2022 : बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को बराबरी पर रोका, यूपी योद्धाज ने तमिल थलाइवाज को दी करारी शिकस्त

प्रो कबड्डी लीग 2022 में पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच मैच बराबरी (Bengaluru Bulls Vs Patna Pirates) पर रहा. वहीं यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को हराया.

प्रो कबड्डी लीग 2022
Pro Kabaddi league 2022
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 5:17 PM IST

बेंगलुरु: प्रो कबड्डी लीग 2022 (PKL 2022) के मैच में बेंगलुरु बुल्स (Bangalore Bulls) ने रविवार को शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 31-31 की बराबरी पर रोक दिया. पटना की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 16-7 की बढ़त हासिल की जो मध्यांतर के समय 19-10 हो गई थी. टीम 34 मिनट के खेल के बाद 27-20 से आगे थी, लेकिन बेंगलुरु ने पटना को ऑल आउट कर मुकाबला बराबर कर दिया.

बेंगलुरु के रेडर भरत ने मैच में सबसे ज्यादा 11 अंक बनाए. पटना के लिए हरफनमौला रोहित गुलिया ने आठ अंक जुटाए. दिन के दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धाज ने तमिल थलाइवाज को 41-24 के बड़े अंतर से हराया. यूपी की टीम के लिए सुमित ने सात, जबकि प्रदीन नरवाल और आशु सिंह ने छह-छह अंक जुटाए. थलाइवाज के लिए हिमांशु ने सात और साहिल गुलिया ने छह अंक बनाए.

अंक तालिका में जयपुर पिंक पैंथर्स टॉप पर
जयपुर पिंक पैंथर्स अब 26 अंक के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है और दबंग दिल्ली भी 26 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है. बेंगलुरु बुल्स 24 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं गुजरात जॉयंट्स और पुनेरी पलटन 19-19 अंक के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. यूपी योद्धा 6 अंक के साथ छठे और बंगाल वॉरियर्स 16 अंक के साथ सातवें स्थान पर है.

सबसे नीचे तेलुगु टाइटंस
यू मुंबा 16 अंक के साथ आठवें, हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स 13 अंक के साथ नौंवे और दसवें, तमिल थलाइवाज 10 अंक के साथ ग्यारहवें और सबसे नीचे 7 अंक लेकर तेलुगु टाइटंस 12 वें स्थान पर है.

Pro Kabaddi league 2022: बुल्स ने मुंबा को और पैंथर्स ने तेलुगु टाइटंस को हराया

प्रो कबड्डी लीग 2022 सीजन 9
कबड्डी को नई पहचान देने वाले प्रो कबड्डी लीग 2022 ( Pro Kabaddi league 2022) का 9वां सीजन 7 अक्टूबर से शुरू हुआ था. लीग में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों के बीच लीग स्टेज में कुल 66 मैच खेले जाएंगे. पहले लीग मुकाबले बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे हैं, इसके बाद दूसरे लीगे मैच पुणे के श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होंगे. अंतिम चरण हैदराबाद में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होते हैं.

ये 12 टीम खेल रही हैं कबड्डी
इस साल होने वाले प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली, यूपी योद्धा, बेंगलुरु बुल्स, पुनेरी पलटन, गुजरात जॉयंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, बंगाल वॉरियर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा, तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस हिस्सा ले रही है.

बेंगलुरु: प्रो कबड्डी लीग 2022 (PKL 2022) के मैच में बेंगलुरु बुल्स (Bangalore Bulls) ने रविवार को शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 31-31 की बराबरी पर रोक दिया. पटना की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 16-7 की बढ़त हासिल की जो मध्यांतर के समय 19-10 हो गई थी. टीम 34 मिनट के खेल के बाद 27-20 से आगे थी, लेकिन बेंगलुरु ने पटना को ऑल आउट कर मुकाबला बराबर कर दिया.

बेंगलुरु के रेडर भरत ने मैच में सबसे ज्यादा 11 अंक बनाए. पटना के लिए हरफनमौला रोहित गुलिया ने आठ अंक जुटाए. दिन के दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धाज ने तमिल थलाइवाज को 41-24 के बड़े अंतर से हराया. यूपी की टीम के लिए सुमित ने सात, जबकि प्रदीन नरवाल और आशु सिंह ने छह-छह अंक जुटाए. थलाइवाज के लिए हिमांशु ने सात और साहिल गुलिया ने छह अंक बनाए.

अंक तालिका में जयपुर पिंक पैंथर्स टॉप पर
जयपुर पिंक पैंथर्स अब 26 अंक के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है और दबंग दिल्ली भी 26 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है. बेंगलुरु बुल्स 24 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं गुजरात जॉयंट्स और पुनेरी पलटन 19-19 अंक के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. यूपी योद्धा 6 अंक के साथ छठे और बंगाल वॉरियर्स 16 अंक के साथ सातवें स्थान पर है.

सबसे नीचे तेलुगु टाइटंस
यू मुंबा 16 अंक के साथ आठवें, हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स 13 अंक के साथ नौंवे और दसवें, तमिल थलाइवाज 10 अंक के साथ ग्यारहवें और सबसे नीचे 7 अंक लेकर तेलुगु टाइटंस 12 वें स्थान पर है.

Pro Kabaddi league 2022: बुल्स ने मुंबा को और पैंथर्स ने तेलुगु टाइटंस को हराया

प्रो कबड्डी लीग 2022 सीजन 9
कबड्डी को नई पहचान देने वाले प्रो कबड्डी लीग 2022 ( Pro Kabaddi league 2022) का 9वां सीजन 7 अक्टूबर से शुरू हुआ था. लीग में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों के बीच लीग स्टेज में कुल 66 मैच खेले जाएंगे. पहले लीग मुकाबले बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे हैं, इसके बाद दूसरे लीगे मैच पुणे के श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होंगे. अंतिम चरण हैदराबाद में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होते हैं.

ये 12 टीम खेल रही हैं कबड्डी
इस साल होने वाले प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली, यूपी योद्धा, बेंगलुरु बुल्स, पुनेरी पलटन, गुजरात जॉयंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, बंगाल वॉरियर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा, तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस हिस्सा ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.