ETV Bharat / sports

Khelo India Youth Games की तैयारी इस तारीख तक पूरी हो जाएगी - Haryana

हरियाणा के मुख्यमंत्री की माने तो खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे सीजन की सभी तैयारियां खेल होने के समय से पहले ही पूरी कर ली जाएंगी. इस गेम्स में 25 खेल आयोजन होंगे.

Khelo India Youth Games  खेलो इंडिया यूथ गेम्स  Khelo India  खेलो इंडिया  यूथ गेम्स  Youth Games  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  हरियाणा  पंचकूला  Chief Minister Manohar Lal Khattar  Haryana  Panchkula
Khelo India Youth Games
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 9:13 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा, पंचकूला में खेले जाने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे सीजन की सभी तैयारियां 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएंगी. 5 से 14 फरवरी तक कुल 25 खेल आयोजन होंगे, जिसमें करीब 10 हजार खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है.

बता दें, उद्घाटन समारोह पांच फरवरी को पंचकूला के सेक्टर तीन स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगा. मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में खेलों की तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ खेल मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे.

सीएम खट्टर ने हरियाणा को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी की अनुमति देने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्रालय का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा, इस बार पांच क्षेत्रीय खेलों को जोड़ा गया है. इनमें पंजाब का गतका, मणिपुर का थांग-ता, केरल का कलारीपयट्टू, महाराष्ट्र का मलखंभ और योगासन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की नई तारीख का एलान

खेलों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास पर 250 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी, जिसमें से 150 करोड़ रुपए बुनियादी ढांचे के विकास और बाकी उपकरण और विकास सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा, खिलाड़ियों के ठहरने, खाने और लाने-ले जाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है.

पंचकूला के अलावा अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में खेलों का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा, अधिकांश खेलों के फाइनल मैच 8 फरवरी से शुरू होंगे, जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल के माध्यम से किया जाएगा.

खेलों के दौरान कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुपालन के संबंध में एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने लांच किया Outreach Programme, 75 स्कूलों के बच्चों से बातचीत की

उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों में प्रगति कर रहा है और राज्य सरकार हर साल खेलों का बजट बढ़ा रही है. साल 2014-15 में जहां खेलों का बजट 151 करोड़ रुपए था, वहीं अब साल 2021-22 में बढ़कर 394 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि दोगुने से भी ज्यादा है.

उन्होंने कहा, कोरोना के कारण बंद हुई 500 खेल नर्सरी को सरकार की कैच देम यंग पॉलिसी के तहत नवोदित खिलाड़ियों में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए पुनर्जीवित किया गया है. इसके अलावा 500 और खेल नर्सरी विकसित की जाएंगी.

यह भी पढ़ें: जूनियर हॉकी विश्व कप में कनाडा 13वें और अमेरिका 15वें स्थान पर रहा

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल स्टेडियमों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. साथ ही सरकार द्वारा मैपिंग भी की जा रही है और जहां खेल स्टेडियमों की संख्या कम है, वहां जरूरत के मुताबिक खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे.

खट्टर ने कहा, खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से खेलों के लिए तैयार करने के लिए पंचकूला में एक वैज्ञानिक प्रशिक्षण और पुनर्वास केंद्र स्थापित किया जा रहा है. इसके अलावा करनाल, हिसार, रोहतक और गुरुग्राम में भी ऐसे केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा, पंचकूला में खेले जाने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे सीजन की सभी तैयारियां 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएंगी. 5 से 14 फरवरी तक कुल 25 खेल आयोजन होंगे, जिसमें करीब 10 हजार खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है.

बता दें, उद्घाटन समारोह पांच फरवरी को पंचकूला के सेक्टर तीन स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगा. मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में खेलों की तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ खेल मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे.

सीएम खट्टर ने हरियाणा को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी की अनुमति देने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्रालय का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा, इस बार पांच क्षेत्रीय खेलों को जोड़ा गया है. इनमें पंजाब का गतका, मणिपुर का थांग-ता, केरल का कलारीपयट्टू, महाराष्ट्र का मलखंभ और योगासन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की नई तारीख का एलान

खेलों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास पर 250 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी, जिसमें से 150 करोड़ रुपए बुनियादी ढांचे के विकास और बाकी उपकरण और विकास सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा, खिलाड़ियों के ठहरने, खाने और लाने-ले जाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है.

पंचकूला के अलावा अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में खेलों का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा, अधिकांश खेलों के फाइनल मैच 8 फरवरी से शुरू होंगे, जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल के माध्यम से किया जाएगा.

खेलों के दौरान कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुपालन के संबंध में एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने लांच किया Outreach Programme, 75 स्कूलों के बच्चों से बातचीत की

उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों में प्रगति कर रहा है और राज्य सरकार हर साल खेलों का बजट बढ़ा रही है. साल 2014-15 में जहां खेलों का बजट 151 करोड़ रुपए था, वहीं अब साल 2021-22 में बढ़कर 394 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि दोगुने से भी ज्यादा है.

उन्होंने कहा, कोरोना के कारण बंद हुई 500 खेल नर्सरी को सरकार की कैच देम यंग पॉलिसी के तहत नवोदित खिलाड़ियों में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए पुनर्जीवित किया गया है. इसके अलावा 500 और खेल नर्सरी विकसित की जाएंगी.

यह भी पढ़ें: जूनियर हॉकी विश्व कप में कनाडा 13वें और अमेरिका 15वें स्थान पर रहा

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल स्टेडियमों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. साथ ही सरकार द्वारा मैपिंग भी की जा रही है और जहां खेल स्टेडियमों की संख्या कम है, वहां जरूरत के मुताबिक खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे.

खट्टर ने कहा, खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से खेलों के लिए तैयार करने के लिए पंचकूला में एक वैज्ञानिक प्रशिक्षण और पुनर्वास केंद्र स्थापित किया जा रहा है. इसके अलावा करनाल, हिसार, रोहतक और गुरुग्राम में भी ऐसे केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.