नई दिल्ली: भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) और सुकांत कदम (Sukant Kadam) ने इंडोनेशिया के द्वियोको द्वियोको और फ्रेडी सेतियावान को हराकर थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (Thailand Para Badmintion International) में स्वर्ण पदक जीता. भारतीय जोड़ी ने 21-18, 21-13 से जीत दर्ज की. पुरुष एकल में दोनों को फाइनल हारने के बाद रजत से संतोष करना पड़ा. प्रमोद को इंग्लैंड के डेनियल बेथेल ने 21-13, 21-19 से हराया जबकि कदम फ्रांस के लुकास माजूर से 2-21, 17-21 से हार गए.
रूत्विक रघुपति और मानसी जोशी ने मिश्रित युगल वर्ग में रजत पदक जीते. उन्हें फाइनल में फ्रांस के लुकार माजूर और फाउस्टाइन नोएल ने 17-21, 21-15, 21-7 से मात दी. महिला एकल में मनदीप कौर ने फाइनल में हमवतन मानसी को 20-22, 21-19, 21-14 से हराया जबकि मनीषा रामदास ने जापान की काएदे कामेयामा को 20-22, 21-12, 21-19 से मात दी. नित्या श्री सुमति सिवन ने इंग्लैंड की रशेल चूंग को फाइनल में 21-9, 24-22 से हराया. मानसी और एस विश्वनाथन ने महिला युगल में रजत पदक जीता.
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी झूलन गोस्वामी