ETV Bharat / sports

भगत और कदम ने पुरुष युगल स्वर्ण जीता, तीन महिला पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी भी बनीं चैम्पियन - Sukant Kadam

प्रमोद भगत और सुकांत कदम की जोड़ी ने इंडोनेशिया के द्वियोको द्वियोको और फ्रेडी सेतियावान को 21-18, 21-13 से हराया.

Para Badminton International Tournament  Bhagat and Kadam  Pramod Bhagat  Thailand Para Badmintion International  bhagat and kadam won mens doubles gold  भगत और कदम ने पुरूष युगल स्वर्ण जीता  प्रमोद भगत  सुकांत कदम  Sukant Kadam  थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट
bhagat and kadam
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 8:25 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) और सुकांत कदम (Sukant Kadam) ने इंडोनेशिया के द्वियोको द्वियोको और फ्रेडी सेतियावान को हराकर थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (Thailand Para Badmintion International) में स्वर्ण पदक जीता. भारतीय जोड़ी ने 21-18, 21-13 से जीत दर्ज की. पुरुष एकल में दोनों को फाइनल हारने के बाद रजत से संतोष करना पड़ा. प्रमोद को इंग्लैंड के डेनियल बेथेल ने 21-13, 21-19 से हराया जबकि कदम फ्रांस के लुकास माजूर से 2-21, 17-21 से हार गए.

रूत्विक रघुपति और मानसी जोशी ने मिश्रित युगल वर्ग में रजत पदक जीते. उन्हें फाइनल में फ्रांस के लुकार माजूर और फाउस्टाइन नोएल ने 17-21, 21-15, 21-7 से मात दी. महिला एकल में मनदीप कौर ने फाइनल में हमवतन मानसी को 20-22, 21-19, 21-14 से हराया जबकि मनीषा रामदास ने जापान की काएदे कामेयामा को 20-22, 21-12, 21-19 से मात दी. नित्या श्री सुमति सिवन ने इंग्लैंड की रशेल चूंग को फाइनल में 21-9, 24-22 से हराया. मानसी और एस विश्वनाथन ने महिला युगल में रजत पदक जीता.

नई दिल्ली: भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) और सुकांत कदम (Sukant Kadam) ने इंडोनेशिया के द्वियोको द्वियोको और फ्रेडी सेतियावान को हराकर थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (Thailand Para Badmintion International) में स्वर्ण पदक जीता. भारतीय जोड़ी ने 21-18, 21-13 से जीत दर्ज की. पुरुष एकल में दोनों को फाइनल हारने के बाद रजत से संतोष करना पड़ा. प्रमोद को इंग्लैंड के डेनियल बेथेल ने 21-13, 21-19 से हराया जबकि कदम फ्रांस के लुकास माजूर से 2-21, 17-21 से हार गए.

रूत्विक रघुपति और मानसी जोशी ने मिश्रित युगल वर्ग में रजत पदक जीते. उन्हें फाइनल में फ्रांस के लुकार माजूर और फाउस्टाइन नोएल ने 17-21, 21-15, 21-7 से मात दी. महिला एकल में मनदीप कौर ने फाइनल में हमवतन मानसी को 20-22, 21-19, 21-14 से हराया जबकि मनीषा रामदास ने जापान की काएदे कामेयामा को 20-22, 21-12, 21-19 से मात दी. नित्या श्री सुमति सिवन ने इंग्लैंड की रशेल चूंग को फाइनल में 21-9, 24-22 से हराया. मानसी और एस विश्वनाथन ने महिला युगल में रजत पदक जीता.

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी झूलन गोस्वामी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.