नई दिल्ली: पावरलिफ्टर से निशानेबाज बने गौरव शर्मा ने गाजियाबाद में आयोजित खेलो मास्टर्स गेम्स 2019-20 में 10 मीटर एआरएम निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक पर निशाना साधा है. गौरव विश्व चैंपियन पावरलिफ्टर रह चुके हैं. दिल्ली के इंदिरापुरम में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में राज्य भर से निशानेबाजों ने हिस्सा लिया.
कांस्य पदक जीतने के बाद गौरव ने कहा कि वो अपने नए खेल पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गौरव ने कहा,"ये अभी शुरूआत है और अगली बार मैं स्वर्ण पदक जीतने की पूरी कोशिश करुंगा. मेरा सपना ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है और इसके लिए मैं रोजाना अभ्यास कर रहा हूं."
भारत के अंतरराष्ट्रीय कोच फलक शेर आलम से ट्रेनिंग ले रहे गौरव ने कहा कि उन्होंने पावरलिफ्टर में कई पदक जीते हैं और यही उपलब्धि वो निशानेबाजी में हासिल करना चाहते हैं.
गौरव को हाल में दुबई में इंडो अरब लीडर्स समिट एंड अवॉर्डस में सम्मानित किया गया था.