नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेदवेदेव की सादगी और परिपक्वता हर किसी को प्रभावित करने वाली थी.
चर्चे रनर अप डेनिल मेदवेदेव के थे
उन्होंने कहा, "यदि आपने डेनिल मेदवेदेव का भाषण नहीं सुना है, तो मैं आप सभी से विशेष रूप से युवाओं से कहूंगा कि उनका भाषण जरूर सुनें. इसमें हर वर्ग और हर उम्र के लोगों के सीखने के लिए बहुत कुछ है." उन्होंने कहा, "इस बार यूएस ओपन में विजेता के जितने चर्चे थे, उतने ही चर्चे रनर अप डेनिल मेदवेदेव के थे. 23 वर्षीय मेदवेदेव की सरलता और परिपक्वता हर किसी को प्रभावित करने वाली थी. मैं बहुत प्रभावित हुआ."
-
The speech of young @DaniilMedwed that PM @narendramodi referred to during #MannKiBaat. https://t.co/KlIHHMA9st
— PMO India (@PMOIndia) September 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The speech of young @DaniilMedwed that PM @narendramodi referred to during #MannKiBaat. https://t.co/KlIHHMA9st
— PMO India (@PMOIndia) September 29, 2019The speech of young @DaniilMedwed that PM @narendramodi referred to during #MannKiBaat. https://t.co/KlIHHMA9st
— PMO India (@PMOIndia) September 29, 2019
नडाल ने चौथा अमेरिकी ओपन खिताब जीता
राफेल नडाल ने मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मात दे अपना चौथा अमेरिकी ओपन खिताब जीता और अपने करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा जमाया. इस मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मेदवेदेव ने नडाल से कहा, "आप जिस तरह से खेलते हैं वो मजाक जैसा लगता है, आपके खिलाफ खेलना बेहद मुश्किल है. मैं दर्शकों के कारण काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा दे पा रहा था."
23 साल के इस युवा ने कहा, "तीसरे सेट में मैं पहले से ही यह सोच रहा था कि मैं जब बोलूंगा तो क्या कहूंगा. मैं लड़ रहा था और हार नहीं मान रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश मैं अपने रास्ते पर बना नहीं रह पाया."
नडाल ने की तारीफ
मैच के बाद नडाल ने रूस के युवा खिलाड़ी का तारीफ की है और कहा है कि उनके सामने इस तरह के मौके और भी आएंगे. मैच के बाद नडाल ने कहा, "मेरे लिए यह जीत काफी जरूरी थी. खासकर तब जब यह मैच मुश्किल होता जा रहा था. मैं मुश्किल समय में धैर्य बनाए रखने में कामयाब रहा. यह बेहतरीन मैच था. मैं काफी भावुक हूं."
सुमित नागल ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर्स के फाइनल में पहुंचे
उन्होंने कहा, "यह शानदार फाइनल था. डेनिल सिर्फ 23 साल के हैं और जिस तरह से वो खेल रहे थे और अपनी लय में बदलाव कर रहे थे वो शानदार है." उन्होंने कहा, "उनके सामने इस तरह के कई मौके आएंगे."