ETV Bharat / sports

प्रो कबड्डी लीग 2019 : इन खिलाड़ियों पर लगेगा बड़ा दांव - चंद्रन रंजीत

प्रो कबड्डी लीग की शुरूआत जुलाई माह के अंत में होगी. ऐसे में सभी टीमें अपनी टीम को मजबूत करने के लिए आज होने वाली प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव खेलेगी.

RAHUL CHOUDHARY
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 12:22 PM IST

हैदराबाद: प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन कि मुंबई में 8 और 9 अप्रैल को खिलाड़ियों की नीलामी होगी. नीलामी से पहले सभी 12 टीमों ने 29 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें काफी हैरान करने वाले नाम शामिल हैं.

इस बार भी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी कीमत

हर बार की तरह टीमों ने कुछ प्लान तैयार किए होंगे और वो नीलामी के जरिए सर्वश्रष्ठ टीम तैयार करना चाहेंगे. पिछले साल हमने देखा था कि 7 खिलाड़ियों को एक करोड़ की ऊपर की कीमत से खरीदा गया था और हो सकता है इस बार भी इस आंकड़े में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है.

आपको बताते हैं नीलामी में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों के नाम :

जयपुर पिंक पैंथर्स
जयपुर पिंक पैंथर्स

रेडर्स

केटेगरी ए - चंद्रन रंजीत, मोनू गोयत, प्रशांत कुमार राय, नितिन तोमर, राहुल चौधरी, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव और सिद्धार्थ कुमार देसाई.

केटेगरी बी - अजय कुमार, अतुल एमएस, दर्शन कादियान, दीपक कुमार दहिया, दीपक नरवाल, हरीश नायक, जसवीर सिंह, के प्रपंजन, काशिलिंग अडके, महेंद्र गणेश राजपूत, मंजीत, जीबी मोरे, नवीन, नीलेश सालुंखे, पवन कुमार कादियान, सुरेश कुमार, रोहित बलियान, संजय शर्मा, वजीर सिंह, तुषार पाटिल और मोनू.

डिफेंडर्स

केटेगरी ए - गिरीश एर्नाक, जयदीप, सुरेंदर नाडा, महेंदर सिंह, परवेश भैंसवाल, अमित हूडा, रविंदर पहल, सुरजीत सिंह और विशाल भारद्वाज.

केटेगरी बी - ऋतुराज सिंह कोरावी, सुनील सिद्धगावली, कुलदीप सिंह, संतोष बीएस, सोमवीर शेखर, अनिल कुमार, प्रेम सिंह, सचिन शिंगाडे, धर्मराज चेरालाथन, जीवा कुमार, मोहित छिल्लर, सतपाल, डी सुरेश कुमार, दर्शन, मनीष कुमार, रवि कुमार, विशाल माने और रिंकू नरवाल.

ऑलराउंडर्स

केटेगरी ए - रण सिंह और संदीप नरवाल.

केटेगरी बी - डी प्रदीप, नरेंदर, सुरेश, विजय और विनोद कुमार.

नए युवा खिलाड़ी

रेडर्स - अभिषेक, अंकुश, आशीष, बंटी, दीपक चंद्रवंशी, जी राजू, गुमन सिंह, हरमन चौहान, मोहित, हनुमन्तू, गणेश रेड्डी, नीरज नरवाल, नितिन, प्रताप, प्रवीन सिद्दी, राज कुमार, राकेश, राकेश गौड़ा, रोहन राजेंद्र, संजय गौड़ा, संकेत राजू माने, सौरभ राउत, सोनू, सुशील गुलिया, अजीत कुमार और विनय.

डिफेंडर्स - अजय कुमार, अमन, हिमांशु, कर्मवीर, सनमदीप, सोनू गहलवात, अनिल, मनीष, मयूर कैलाश, सत्यवान, सुभाष नरवाल, सनी होड़गे, अक्षय चौधरी, महेंद्र चौधरी, प्रतीक पाटिल, रोहित कुमार, आकाश, अमृतप्रीत सिंह, गणेश नाना बगूल, जाधव शाहजी, कमू खान, अभिषेक, मनिंदर सिंह, मनोज, मोहित, मोहित सेहरावत, नरेंदर, पवन, प्रिंस, राजीव कुमार, लक्कीराम और साहिल.

ऑलराउंडर्स - आदेश गुरव, आकाश प्रशर, अमित कुमार, अर्जुन सिंह चौधरी, इमरान खान, कर्मबीर सिंह, मनोज गौड़ा, ओमकार राजाराम मोरे, सचिन नरवाल, सौरभ कुलकर्णी, सौरभ पाटिल और सरेंद्र अर्जुन कडलगे.

हैदराबाद: प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन कि मुंबई में 8 और 9 अप्रैल को खिलाड़ियों की नीलामी होगी. नीलामी से पहले सभी 12 टीमों ने 29 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें काफी हैरान करने वाले नाम शामिल हैं.

इस बार भी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी कीमत

हर बार की तरह टीमों ने कुछ प्लान तैयार किए होंगे और वो नीलामी के जरिए सर्वश्रष्ठ टीम तैयार करना चाहेंगे. पिछले साल हमने देखा था कि 7 खिलाड़ियों को एक करोड़ की ऊपर की कीमत से खरीदा गया था और हो सकता है इस बार भी इस आंकड़े में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है.

आपको बताते हैं नीलामी में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों के नाम :

जयपुर पिंक पैंथर्स
जयपुर पिंक पैंथर्स

रेडर्स

केटेगरी ए - चंद्रन रंजीत, मोनू गोयत, प्रशांत कुमार राय, नितिन तोमर, राहुल चौधरी, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव और सिद्धार्थ कुमार देसाई.

केटेगरी बी - अजय कुमार, अतुल एमएस, दर्शन कादियान, दीपक कुमार दहिया, दीपक नरवाल, हरीश नायक, जसवीर सिंह, के प्रपंजन, काशिलिंग अडके, महेंद्र गणेश राजपूत, मंजीत, जीबी मोरे, नवीन, नीलेश सालुंखे, पवन कुमार कादियान, सुरेश कुमार, रोहित बलियान, संजय शर्मा, वजीर सिंह, तुषार पाटिल और मोनू.

डिफेंडर्स

केटेगरी ए - गिरीश एर्नाक, जयदीप, सुरेंदर नाडा, महेंदर सिंह, परवेश भैंसवाल, अमित हूडा, रविंदर पहल, सुरजीत सिंह और विशाल भारद्वाज.

केटेगरी बी - ऋतुराज सिंह कोरावी, सुनील सिद्धगावली, कुलदीप सिंह, संतोष बीएस, सोमवीर शेखर, अनिल कुमार, प्रेम सिंह, सचिन शिंगाडे, धर्मराज चेरालाथन, जीवा कुमार, मोहित छिल्लर, सतपाल, डी सुरेश कुमार, दर्शन, मनीष कुमार, रवि कुमार, विशाल माने और रिंकू नरवाल.

ऑलराउंडर्स

केटेगरी ए - रण सिंह और संदीप नरवाल.

केटेगरी बी - डी प्रदीप, नरेंदर, सुरेश, विजय और विनोद कुमार.

नए युवा खिलाड़ी

रेडर्स - अभिषेक, अंकुश, आशीष, बंटी, दीपक चंद्रवंशी, जी राजू, गुमन सिंह, हरमन चौहान, मोहित, हनुमन्तू, गणेश रेड्डी, नीरज नरवाल, नितिन, प्रताप, प्रवीन सिद्दी, राज कुमार, राकेश, राकेश गौड़ा, रोहन राजेंद्र, संजय गौड़ा, संकेत राजू माने, सौरभ राउत, सोनू, सुशील गुलिया, अजीत कुमार और विनय.

डिफेंडर्स - अजय कुमार, अमन, हिमांशु, कर्मवीर, सनमदीप, सोनू गहलवात, अनिल, मनीष, मयूर कैलाश, सत्यवान, सुभाष नरवाल, सनी होड़गे, अक्षय चौधरी, महेंद्र चौधरी, प्रतीक पाटिल, रोहित कुमार, आकाश, अमृतप्रीत सिंह, गणेश नाना बगूल, जाधव शाहजी, कमू खान, अभिषेक, मनिंदर सिंह, मनोज, मोहित, मोहित सेहरावत, नरेंदर, पवन, प्रिंस, राजीव कुमार, लक्कीराम और साहिल.

ऑलराउंडर्स - आदेश गुरव, आकाश प्रशर, अमित कुमार, अर्जुन सिंह चौधरी, इमरान खान, कर्मबीर सिंह, मनोज गौड़ा, ओमकार राजाराम मोरे, सचिन नरवाल, सौरभ कुलकर्णी, सौरभ पाटिल और सरेंद्र अर्जुन कडलगे.

Intro:Body:

हैदराबाद: प्रो कबड्डी लीग कि शुरूआत जुलाई माह के अंत में होगी. ऐसे में सभी टीमें अपनी टीम को मजबूत करने के लिए आज होने वाली प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव खेलेगी.  



खिलाड़ियों की होगी नीलामी



प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन कि मुंबई में 8 और 9 अप्रैल को खिलाड़ियों की नीलामी होगी. नीलामी से पहले सभी 12 टीमों ने 29 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें काफी हैरान करने वाले नाम शामिल हैं.



इस बार भी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी कीमत



हर बार की तरह टीमों ने कुछ प्लान तैयार किए होंगे और वो नीलामी के जरिए सर्वश्रष्ठ टीम तैयार करना चाहेंगे. पिछले साल हमने देखा था कि 7 खिलाड़ियों को एक करोड़ की ऊपर की कीमत से खरीदा गया था और हो सकता है इस बार भी इस आंकड़े में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है.



आपको बताते हैं नीलामी में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों के नाम :



रेडर्स

केटेगरी ए - चंद्रन रंजीत, मोनू गोयत, प्रशांत कुमार राय, नितिन तोमर, राहुल चौधरी, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव और सिद्धार्थ कुमार देसाई.

केटेगरी बी - अजय कुमार, अतुल एमएस, दर्शन कादियान, दीपक कुमार दहिया, दीपक नरवाल, हरीश नायक, जसवीर सिंह, के प्रपंजन, काशिलिंग अडके, महेंद्र गणेश राजपूत, मंजीत, जीबी मोरे, नवीन, नीलेश सालुंखे, पवन कुमार कादियान, सुरेश कुमार, रोहित बलियान, संजय शर्मा, वजीर सिंह, तुषार पाटिल और मोनू.



डिफेंडर्स

केटेगरी ए - गिरीश एर्नाक, जयदीप, सुरेंदर नाडा, महेंदर सिंह, परवेश भैंसवाल, अमित हूडा, रविंदर पहल, सुरजीत सिंह और विशाल भारद्वाज.

केटेगरी बी - ऋतुराज सिंह कोरावी, सुनील सिद्धगावली, कुलदीप सिंह, संतोष बीएस, सोमवीर शेखर, अनिल कुमार, प्रेम सिंह, सचिन शिंगाडे, धर्मराज चेरालाथन, जीवा कुमार, मोहित छिल्लर, सतपाल, डी सुरेश कुमार, दर्शन, मनीष कुमार, रवि कुमार, विशाल माने और रिंकू नरवाल.



ऑलराउंडर्स

केटेगरी ए - रण सिंह और संदीप नरवाल.

केटेगरी बी - डी प्रदीप, नरेंदर, सुरेश, विजय और विनोद कुमार.



नए युवा खिलाड़ी

रेडर्स - अभिषेक, अंकुश, आशीष, बंटी, दीपक चंद्रवंशी, जी राजू, गुमन सिंह, हरमन चौहान, मोहित, हनुमन्तू, गणेश रेड्डी, नीरज नरवाल, नितिन, प्रताप, प्रवीन सिद्दी, राज कुमार, राकेश, राकेश गौड़ा, रोहन राजेंद्र, संजय गौड़ा, संकेत राजू माने, सौरभ राउत, सोनू, सुशील गुलिया, अजीत कुमार और विनय.



डिफेंडर्स - अजय कुमार, अमन, हिमांशु, कर्मवीर, सनमदीप, सोनू गहलवात, अनिल, मनीष, मयूर कैलाश, सत्यवान, सुभाष नरवाल, सनी होड़गे, अक्षय चौधरी, महेंद्र चौधरी, प्रतीक पाटिल, रोहित कुमार, आकाश, अमृतप्रीत सिंह, गणेश नाना बगूल, जाधव शाहजी, कमू खान, अभिषेक, मनिंदर सिंह, मनोज, मोहित, मोहित सेहरावत, नरेंदर, पवन, प्रिंस, राजीव कुमार, लक्कीराम और साहिल.



ऑलराउंडर्स - आदेश गुरव, आकाश प्रशर, अमित कुमार, अर्जुन सिंह चौधरी, इमरान खान, कर्मबीर सिंह, मनोज गौड़ा, ओमकार राजाराम मोरे, सचिन नरवाल, सौरभ कुलकर्णी, सौरभ पाटिल और सरेंद्र अर्जुन कडलगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.