अहमदाबाद : अहमदाबाद के ईकेए एरीना में चल रहे प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 में बंगाल वॉरियर्स ने खिताबी भिड़ंत में दबंग दिल्ली को 39-34 से हरा दिया है. दबंग दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा 12 प्वाइंट्स लिया वहीं बंगाल वॉरियर्स की ओर से सबसे ज्यादा मोहम्मद नबीबक्श ने 10 प्वाइंट्स अपने नाम किये.
-
A for #AamarWarriors
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
B for Become
C for Champions!
Congratulations to @BengalWarriors on capping off a terrific season by winning the #VIVOProKabaddiFinal! #DELvKOL #IsseToughKuchNahi #WorldsToughestWeek pic.twitter.com/9uwpjBIc6l
">A for #AamarWarriors
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 19, 2019
B for Become
C for Champions!
Congratulations to @BengalWarriors on capping off a terrific season by winning the #VIVOProKabaddiFinal! #DELvKOL #IsseToughKuchNahi #WorldsToughestWeek pic.twitter.com/9uwpjBIc6lA for #AamarWarriors
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 19, 2019
B for Become
C for Champions!
Congratulations to @BengalWarriors on capping off a terrific season by winning the #VIVOProKabaddiFinal! #DELvKOL #IsseToughKuchNahi #WorldsToughestWeek pic.twitter.com/9uwpjBIc6l
दोनों ही टीमें एक दूसरे को शुरू से ही टक्कर दें रही थी जिसमें सबसे ज्यादा 27 रेड प्वाइंट्स दबंग दिल्ली ने अपने नाम किये वहीं बंगाल वॉरियर्स ने 22 रेड प्वाइंट्स कमाये. दूसरी ओर टैकल प्वाइंट्स के मामले में दबंग दिल्ली ने 3 और बंगाल वॉरियर्स ने 10 प्वाइंट्स अपने नाम किये. ऑल आउट के मामलें में बेंगाल वॉरियर्स आगे रही जिसके बावजूद इस खिताबी भिड़ंत में वॉरियर्स ने टाइटल अपने नाम किया.
दिल्ली की टीम पहले पांच मिनट तक 7-2 से आगे थी. दिल्ली ने इसके बाद अगले मिनट में ही बंगाल को आल आउट कर 11-3 की बढ़त बना ली. अगले 10 मिनट में बंगाल ने भी वापसी कर ली और दिल्ली को ऑल आउट करके स्कोर 14-15 कर दिय. बंगाल की टीम अब मात्र एक अंक से पीछे थी और 18वें मिनट में उसने 16-16 से बराबरी भी हासिल कर ली.