ETV Bharat / sports

PKL-7 : बंगाल को पुणे पर हासिल की एकतरफा जीत - पुनेरी पल्टन

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के मैच में बंगाल वॉरियर्स ने पुनेरी पल्टन को 43-23 के अंतर से हराकर एकतरफा जीत हासिल की है.

scorecard
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 11:20 PM IST

मुंबई : प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 17वें मैच में मनिंदर सिंह के दमदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल वॉरियर्स एनएससीआई-एसवीपी स्टेडियम में खेले गए मैच में पुनेरी पल्टन को 20 अंकों के विशाल अंतर से हरा दिया. बंगाल की टीम शुरू से लेकर अंत तक हावी रही और उसके हिस्से 43-23 के स्कोर से जीत आई.

मनिंदर ने अकेले 14 रेड अंक लिए. उनके अलावा बंगाल का कोई और खिलाड़ी दहाई के आंकड़े में नहीं जा सका. मोहम्मद नबीबक्श ने आठ अंक जुटाए. पल्टन के लिए सुशांत साइल, मनजीत तथा गिरिश मारुति इर्नाक ने तीन-तीन अंक हासिल किए.

बंगाल ने दूसरे मिनट में ही 4-1 की बढ़त ले ली थी. इस बढ़त को उसने 10वें मिनट तक 12-5 तक पहुंचा दिया और फिर पहले हाफ का अंत 18-9 के साथ किया.

मैच के दौरान बंगाल वॉरियर्स और पुनेरी पल्टन के खिलाड़ी
मैच के दौरान बंगाल वॉरियर्स और पुनेरी पल्टन के खिलाड़ी

PKL-7 : रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को हराया

दूसरे हाफ में बंगाल ने अपनी बढ़त बनाए रखी और कुल 25 अंक अपने खाते में डाले जबकि पल्टन की टीम 14 अंक ही ले पाई.

मुंबई : प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 17वें मैच में मनिंदर सिंह के दमदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल वॉरियर्स एनएससीआई-एसवीपी स्टेडियम में खेले गए मैच में पुनेरी पल्टन को 20 अंकों के विशाल अंतर से हरा दिया. बंगाल की टीम शुरू से लेकर अंत तक हावी रही और उसके हिस्से 43-23 के स्कोर से जीत आई.

मनिंदर ने अकेले 14 रेड अंक लिए. उनके अलावा बंगाल का कोई और खिलाड़ी दहाई के आंकड़े में नहीं जा सका. मोहम्मद नबीबक्श ने आठ अंक जुटाए. पल्टन के लिए सुशांत साइल, मनजीत तथा गिरिश मारुति इर्नाक ने तीन-तीन अंक हासिल किए.

बंगाल ने दूसरे मिनट में ही 4-1 की बढ़त ले ली थी. इस बढ़त को उसने 10वें मिनट तक 12-5 तक पहुंचा दिया और फिर पहले हाफ का अंत 18-9 के साथ किया.

मैच के दौरान बंगाल वॉरियर्स और पुनेरी पल्टन के खिलाड़ी
मैच के दौरान बंगाल वॉरियर्स और पुनेरी पल्टन के खिलाड़ी

PKL-7 : रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को हराया

दूसरे हाफ में बंगाल ने अपनी बढ़त बनाए रखी और कुल 25 अंक अपने खाते में डाले जबकि पल्टन की टीम 14 अंक ही ले पाई.

Intro:Body:

PKL-7 : बंगाल को पुणे पर दर्ज की एकतरफा जीत

 





प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के मैच में बंगाल वॉरियर्स ने पुनेरी पल्टन को 43-23 के अंतर से हराकर एकतरफा जीत हासिल की है.





मुंबई : प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 17वें मैच में मनिंदर सिंह के दमदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल वॉरियर्स एनएससीआई-एसवीपी स्टेडियम में खेले गए मैच में पुनेरी पल्टन को 20 अंकों के विशाल अंतर से हरा दिया. बंगाल की टीम शुरू से लेकर अंत तक हावी रही और उसके हिस्से 43-23 के स्कोर से जीत आई.



मनिंदर ने अकेले 14 रेड अंक लिए।.उनके अलावा बंगाल का कोई और खिलाड़ी दहाई के आंकड़े में नहीं जा सका. मोहम्मद नबीबक्श ने आठ अंक जुटाए. पल्टन के लिए सुशांत साइल, मनजीत तथा गिरिश मारुति इर्नाक ने तीन-तीन अंक हासिल किए.



बंगाल ने दूसरे मिनट में ही 4-1 की बढ़त ले ली थी. इस बढ़त को उसने 10वें मिनट तक 12-5 तक पहुंचा दिया और फिर पहले हाफ का अंत 18-9 के साथ किया.



दूसरे हाफ में बंगाल ने अपनी बढ़त को जाने नहीं दिया और कुल 25 अंक अपने खाते में डाले जबकि पल्टन की टीम 14 अंक ही ले पाई.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.