ETV Bharat / sports

पीकेएल-7 : दिल्ली को मिली तमिल पर रोमांचक जीत

author img

By

Published : Jul 25, 2019, 9:49 PM IST

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के नौवें मैच में दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को 30-29 से हरा दिया. इस सीजन में दबंग दिल्ली की ये लगातार दूसरी जीत है जबकि तमिल को दो मैचों में पहली हार का सामन करना पड़ा है.

30-29

हैदराबाद : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल प्वाइंट्स का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले मंजीत छिल्लर की एक गलती के कारण उनकी टीम तमिल थलाइवाज को लीग के सातवें सीजन के नौवें मैच में दबंग दिल्ली के खिलाफ महज एक अंक से हार का सामना करना पड़ा. तमिल थलाइवाज की टीम पहले हाफ में 18-11 से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ के अंतिम मिनट में दिल्ली ने शानदार वापसी की और स्कोर को 29-29 से बराबरी पर ला दिया.

तमिल थलाइवाज की टीम
तमिल थलाइवाज की टीम

मैच के अंतिम रेड में दिल्ली के नवीन कुमार थे, लेकिन तमिल थलाइवाज के मंजीत छिल्लर का पैर लाइन से बाहर (सेल्फ आउट) चला गया और दिल्ली को एक महत्वपूर्ण तथा मैच जिताऊ प्वाइंट मिल गया. दिल्ली ने इस मैच में 30-29 से रोमांचक जीत दर्ज की.

दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने आठ और मेराज शेख ने छह जबकि कप्तान जोगिंदर नरवाल ने चार अंक लिए. टीम को रेड से 13, टैकल से नौ, आलआउट से दो और छह अतिरिक्त अंक मिले.
तमिल थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने सात, अजय ठाकुर ने पांच और मंजीत छिल्लर ने भी पांच अंक लिए. टीम को रेड से 12, टैकल से आठ, आलआउट से दो और चार अतिरिक्त अंक मिले.

हैदराबाद : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल प्वाइंट्स का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले मंजीत छिल्लर की एक गलती के कारण उनकी टीम तमिल थलाइवाज को लीग के सातवें सीजन के नौवें मैच में दबंग दिल्ली के खिलाफ महज एक अंक से हार का सामना करना पड़ा. तमिल थलाइवाज की टीम पहले हाफ में 18-11 से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ के अंतिम मिनट में दिल्ली ने शानदार वापसी की और स्कोर को 29-29 से बराबरी पर ला दिया.

तमिल थलाइवाज की टीम
तमिल थलाइवाज की टीम

मैच के अंतिम रेड में दिल्ली के नवीन कुमार थे, लेकिन तमिल थलाइवाज के मंजीत छिल्लर का पैर लाइन से बाहर (सेल्फ आउट) चला गया और दिल्ली को एक महत्वपूर्ण तथा मैच जिताऊ प्वाइंट मिल गया. दिल्ली ने इस मैच में 30-29 से रोमांचक जीत दर्ज की.

दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने आठ और मेराज शेख ने छह जबकि कप्तान जोगिंदर नरवाल ने चार अंक लिए. टीम को रेड से 13, टैकल से नौ, आलआउट से दो और छह अतिरिक्त अंक मिले.
तमिल थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने सात, अजय ठाकुर ने पांच और मंजीत छिल्लर ने भी पांच अंक लिए. टीम को रेड से 12, टैकल से आठ, आलआउट से दो और चार अतिरिक्त अंक मिले.

Intro:Body:

हैदराबाद : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल प्वाइंट्स का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले मंजीत छिल्लर की एक गलती के कारण उनकी टीम तमिल थलाइवाज को लीग के सातवें सीजन के नौवें मैच में दबंग दिल्ली के खिलाफ महज एक अंक से हार का सामना करना पड़ा. तमिल थलाइवाज की टीम पहले हाफ में 18-11 से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ के अंतिम मिनट में दिल्ली ने शानदार वापसी की और स्कोर को 29-29 से बराबरी पर ला दिया.



मैच के अंतिम रेड में दिल्ली के नवीन कुमार थे, लेकिन तमिल थलाइवाज के मंजीत छिल्लर का पैर लाइन से बाहर (सेल्फ आउट) चला गया और दिल्ली को एक महत्वपूर्ण तथा मैच जिताऊ प्वाइंट मिल गया. दिल्ली ने इस मैच में 30-29 से रोमांचक जीत दर्ज की.



आपको बता दें इस सीजन में दबंग दिल्ली की ये लगातार दूसरी जीत है जबकि तमिल को दो मैचों में पहली हार का सामन करना पड़ा है.



दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने आठ और मेराज शेख ने छह जबकि कप्तान जोगिंदर नरवाल ने चार अंक लिए. टीम को रेड से 13, टैकल से नौ, आलआउट से दो और छह अतिरिक्त अंक मिले.

तमिल थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने सात, अजय ठाकुर ने पांच और मंजीत छिल्लर ने भी पांच अंक लिए. टीम को रेड से 12, टैकल से आठ, आलआउट से दो और चार अतिरिक्त अंक मिले.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.