नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार को दायर जनहित याचिका में दावा किया गया कि भारतीय ओलंपिक संघ समेत राष्ट्रीय खेल महासंघों में कुप्रशासन को लेकर केंद्र का रवैया 'उदासीन' रहा है.
इसमें 41 खेल संघों को मान्यता देने के फैसले को भी चुनौती दी गई है.
ये भी पढ़े: खेलो इंडिया के फर्जी विज्ञापन के जरिए ठगी का शिकार हुए खिलाड़ी, SAI ने की जांच की मांग
वकील राहुल मेहरा की इस याचिका पर गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी.एन पटेल और न्यायाधीश प्रतीक जालान की पीठ सुनवाई करेगी.
मेहरा ने कहा कि 41 राष्ट्रीय खेल महासंघों को मान्यता देने का फैसला राष्ट्रीय खेल विकास संहिता 2011 (खेल कोड) के खिलाफ है.
ये भी पढ़े: आईओए महासचिव राजीव मेहता की कोरोना रिपॉर्ट आई पॉजिटिव
इसमें ये भी कहा गया कि खेल कोड का उल्लंघन करने वाले NSF के खिलाफ खेल मंत्रालय कार्रवाई करने में नाकाम रहा है.