ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड के 3 बार के ओलंपिक चैम्पियन धावक पीटर स्नेल का निधन - स्नेल

ओलंपिक चैम्पियन धावक पीटर स्नेल के निधन के बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स ने शोक व्यक्त किया है. वर्ल्ड एथलेटिक्स के मुताबिक स्नेल महान एथलीट थे.

Peter Snell
Peter Snell
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 5:54 PM IST

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड के 3 बार के ओलंपिक चैम्पियन धावक पीटर स्नेल का निधन हो गया है. वह 80 साल के थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्नेल अंतिम ऐसे पुरुष धावक हैं, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में 800 और1500 मीटर में स्वर्णिम डबल पूरा किया था.

स्नेल ने यह कारनामा 1964 में टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में किया था.

800 मीटर में विश्व रिकार्डधारी एथलीट स्नेल ने रोम में 1960 में आयोजित ओलंपिक खेलों में भी 800 मीटर का स्वर्ण जीता था.

पीटर स्नेल
पीटर स्नेल

न्यूजीलैंड में स्लेन का बहुत मान-सम्मान था. न्यूजीलैंड ने साल 2000 में स्नेल को एथलीट ऑफ द सेंचुरी चुना था.

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने स्नेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. वर्ल्ड एथलेटिक्स के मुताबिक स्नेल महान एथलीट थे. न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्नेल की उपलब्धियां न्यूजीलैंड की खेल उपलब्धियों का पराकाष्ठा को बयां करती हैं.

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड के 3 बार के ओलंपिक चैम्पियन धावक पीटर स्नेल का निधन हो गया है. वह 80 साल के थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्नेल अंतिम ऐसे पुरुष धावक हैं, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में 800 और1500 मीटर में स्वर्णिम डबल पूरा किया था.

स्नेल ने यह कारनामा 1964 में टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में किया था.

800 मीटर में विश्व रिकार्डधारी एथलीट स्नेल ने रोम में 1960 में आयोजित ओलंपिक खेलों में भी 800 मीटर का स्वर्ण जीता था.

पीटर स्नेल
पीटर स्नेल

न्यूजीलैंड में स्लेन का बहुत मान-सम्मान था. न्यूजीलैंड ने साल 2000 में स्नेल को एथलीट ऑफ द सेंचुरी चुना था.

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने स्नेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. वर्ल्ड एथलेटिक्स के मुताबिक स्नेल महान एथलीट थे. न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्नेल की उपलब्धियां न्यूजीलैंड की खेल उपलब्धियों का पराकाष्ठा को बयां करती हैं.

Intro:Body:

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड के 3 बार के ओलंपिक चैम्पियन धावक पीटर स्नेल का निधन हो गया है. वह 80 साल के थे.



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्नेल अंतिम ऐसे पुरुष धावक हैं, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में 800 और1500 मीटर में स्वर्णिम डबल पूरा किया था.



स्नेल ने यह कारनामा 1964 में टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में किया था.



800 मीटर में विश्व रिकार्डधारी एथलीट स्नेल ने रोम में 1960 में आयोजित ओलंपिक खेलों में भी 800 मीटर का स्वर्ण जीता था.



न्यूजीलैंड में स्लेन का बहुत मान-सम्मान था. न्यूजीलैंड ने साल 2000 में स्नेल को एथलीट ऑफ द सेंचुरी चुना था.



वर्ल्ड एथलेटिक्स ने स्नेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. वर्ल्ड एथलेटिक्स के मुताबिक स्नेल महान एथलीट थे. न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्नेल की उपलब्धियां न्यूजीलैंड की खेल उपलब्धियों का पराकाष्ठा को बयां करती हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.