नई दिल्ली : ब्राजील के फुटबॉलर पेले (Pele) का अंतिम संस्कार उनके होमटाउन सैंटोस में होगा. उनकी अंतिम यात्रा उस स्टेडियम से शुरू होगी जहां वो खेलते थे. उनकी अंतिम यात्रा सोमवार से मंगलवार तक चलेगी और उनका 2-3 जनवरी को अंतिम संस्कार होगा. सांतोस क्लब पेले के अंतिम संस्कार की मेजबानी करेगा. पेले ने 15 की उम्र में फुटबॉल खेलना शुरू किया था.
ब्राजील को तीन विश्व कप जीताने वाले महान फुटबॉलर पेले का शुक्रवार को 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. लगभग महीना पहले उन्हें 29 नवंबर को साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पेले के अंतिम दर्शन लोग साओ पाउलो के बाहर विला बेलमिरो स्टेडियम में कर सकें.
पेले की मां हैं 100 साल की
सोमवार सुबह पेले का शव ताबूत में अल्बर्ट आइंसटीन अस्पताल से निकलेगा और स्टेडियम में रखा जाएगा. यह ताबूत सांतोस की सड़कों से होकर गुजरेगा जिस दौरान पेले के चाहने वाले उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देंगे. पेले का शव उसकी 100 साल की मां के घर के सामने से ले जाया जाएगा, क्योंकि वे काफी बीमार हैं और उठ भी नहीं सकतीं.
पेले के नाम हैं कई रिकॉर्ड
पेले ने 1363 मैचों में 1279 गोल किए हैं, जो कि एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है।