हैदराबाद : टोक्यो ओलम्पिक 2020 को शुरू होने अभी कुछ ही महीने बाकी है पर ओलम्पिक समिति ने बिना कोई देरी किए 2024 में होने वाले पैरिस ओलम्पिक का लोगो लॉच कर दिया है.
ओलंपिक और पैराओलम्पिक आयोजन समिति ने 2024 पैरिस में होने वाले ओलम्पिक का लोगो एक इवेंट के दौरान लॉच किया है.
पैरिस समिति द्वारा इस लोगो डिजाइन को लेकर कहा गया है कि इसमें एक स्त्री की मौजुदगी दर्शाती है सब ही महिला एथलीटों को.
खास तौर पर जिन महिला को एक प्रतीक के तौर पर देका जा रहा है वो फ्रांस की राष्ट्रीय प्रतीक का भी हिस्सा हैं जिन्हें दुनिया भर में जाना जाता है.
ये प्रतीक स्टेडियम से बाहर और शहर के बीच में प्रतियोगिताओं को लाने की इच्छा को दूनिया के सामने रखता है.
इस लोगो में इतिहास की एक झलक है, क्योंकि 1900 में पेरिस में ओलंपिक खेलों में पहली बार महिलाओं को हिस्सा लेने की अनुमति दी गई थी.