ETV Bharat / sports

पंकज आडवाणी ने दोहा में 24वां स्नूकर विश्व खिताब जीता - पंकज अडवाणी

आडवाणी ने पहले फ्रेम में 42-13 की आसान जीत के साथ शुरुआत की लेकिन बाबर ने अगला फ्रेम 38-14 से जीतकर स्कोर बराबर कर दिया.

pankaj advani wins his 24th snooker world cup
pankaj advani wins his 24th snooker world cup
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 10:35 AM IST

दोहा: भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने मंगलवार को यहां आईबीएसएफ 6 रेड स्नूकर विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के बाबर मसीह को हराकर 24वां विश्व खिताब जीता.

आडवाणी ने पिछले हफ्ते अपना 11वां एशियाई खिताब जीता था.

आडवाणी ने पहले फ्रेम में 42-13 की आसान जीत के साथ शुरुआत की लेकिन बाबर ने अगला फ्रेम 38-14 से जीतकर स्कोर बराबर कर दिया.

ये भी पढ़ें- रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को दो रनों से हराया

आडवाणी ने अगले दो फ्रेम जीतकर 3-1 की बढ़त बनाई.

पाकिस्तान के बाबर ने अगला फ्रेम जीतकर आडवाणी की बढ़त को कम किया.

आडवाणी ने अगले तीन फ्रेम जीते और वह 24वां विश्व खिताब जीतने से सिर्फ एक फ्रेम दूर थे. बाबर ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए अगले तीन फ्रेम जीतकर स्कोर 5-6 कर दिया. आडवाणी ने हालांकि अगला फ्रेम जीतकर खिताब अपने नाम किया.

दोहा: भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने मंगलवार को यहां आईबीएसएफ 6 रेड स्नूकर विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के बाबर मसीह को हराकर 24वां विश्व खिताब जीता.

आडवाणी ने पिछले हफ्ते अपना 11वां एशियाई खिताब जीता था.

आडवाणी ने पहले फ्रेम में 42-13 की आसान जीत के साथ शुरुआत की लेकिन बाबर ने अगला फ्रेम 38-14 से जीतकर स्कोर बराबर कर दिया.

ये भी पढ़ें- रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को दो रनों से हराया

आडवाणी ने अगले दो फ्रेम जीतकर 3-1 की बढ़त बनाई.

पाकिस्तान के बाबर ने अगला फ्रेम जीतकर आडवाणी की बढ़त को कम किया.

आडवाणी ने अगले तीन फ्रेम जीते और वह 24वां विश्व खिताब जीतने से सिर्फ एक फ्रेम दूर थे. बाबर ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए अगले तीन फ्रेम जीतकर स्कोर 5-6 कर दिया. आडवाणी ने हालांकि अगला फ्रेम जीतकर खिताब अपने नाम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.