ETV Bharat / sports

ऑनलाइन नेशंस शतरंज : विश्वनाथन आनंद को मिली पहली जीत, दूसरे मुकाबले में भारत को अमेरिका ने हराया - पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद

पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने अपनी पहली जीत दर्ज की लेकिन रूस ने ऑनलाइन नेशंस कप शतरंज में भारत को 2 . 2 से ड्रा पर रोक दिया.

Former world champion Viswanathan Anand
Former world champion Viswanathan Anand
author img

By

Published : May 8, 2020, 10:31 AM IST

चेन्नई : विश्वनाथन आनंद ने रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि को पांचवें दौर में सिर्फ 17 चालों में हरा दिया. दिन के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम अमेरिका से 1.5-2.5 से हार गई. आनंद, विदित गुजराती और कोनेरू हंपी ने क्रमश: हिकारू नकामुरा, फैबियानो कारूआना और इरिना क्रश से बाजियां ड्रा खेली लेकिन बी अधिबान को वेस्ली सो से हार का सामना करना पड़ा.

Baskaran Adhiban
बी अधिबान

इससे पहले पांचवें दौर के मैच में आनंद ने रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि को पांचवें दौर में सिर्फ 17 चालों में हरा दिया. बी अधिबान और डी हरिका ने हालांकि सर्जेइ कर्जाकिन और ओल्गा गिरया से ड्रा खेला.

ब्लादिस्लाव अर्तेमीव ने पी हरिकृष्णा को हराया. पांचवें दौर के अन्य मुकाबलों में चीन ने अमेरिका को 2 . 5 - 1 . 5 से हराया जबकि यूरोप ने शेष भारत को इसी अंतर से मात दी. भारत को ऑनलाइन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे और चौथे दौर के मुकाबलों में बुधवार को यूरोप और शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन से 1.5-2.5 के समान अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

Online Nations Chess
रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि

इससे पहले नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद का सामना चीन के डिंग लीरेन से था और इन दोनों ने 54 चाल के बाद अंक बांटने पर सहमति जतायी. पी हरिकृष्णा ने अपने से अधिक रेटिंग के यु यांग्यी को ड्रा पर रोका जबकि लंबे समय से एक दूसरे की प्रतिद्वंद्वी रही कोनेरू हंपी और हाउ यिफान की बाजी भी बराबर रही.

लेकिन भारत के नंबर दो खिलाड़ी विदित गुजराती ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी बाजी गंवाई. वो वांग हाओ से हार गए जिससे चीन चौथे दौर में जीत दर्ज करने में सफल रहा. इससे पहले भारत को गुजराती की लेवोन आरोनियन के हाथों हार के कारण यूरोप से 1.5-2.5 के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

चेन्नई : विश्वनाथन आनंद ने रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि को पांचवें दौर में सिर्फ 17 चालों में हरा दिया. दिन के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम अमेरिका से 1.5-2.5 से हार गई. आनंद, विदित गुजराती और कोनेरू हंपी ने क्रमश: हिकारू नकामुरा, फैबियानो कारूआना और इरिना क्रश से बाजियां ड्रा खेली लेकिन बी अधिबान को वेस्ली सो से हार का सामना करना पड़ा.

Baskaran Adhiban
बी अधिबान

इससे पहले पांचवें दौर के मैच में आनंद ने रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि को पांचवें दौर में सिर्फ 17 चालों में हरा दिया. बी अधिबान और डी हरिका ने हालांकि सर्जेइ कर्जाकिन और ओल्गा गिरया से ड्रा खेला.

ब्लादिस्लाव अर्तेमीव ने पी हरिकृष्णा को हराया. पांचवें दौर के अन्य मुकाबलों में चीन ने अमेरिका को 2 . 5 - 1 . 5 से हराया जबकि यूरोप ने शेष भारत को इसी अंतर से मात दी. भारत को ऑनलाइन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे और चौथे दौर के मुकाबलों में बुधवार को यूरोप और शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन से 1.5-2.5 के समान अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

Online Nations Chess
रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि

इससे पहले नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद का सामना चीन के डिंग लीरेन से था और इन दोनों ने 54 चाल के बाद अंक बांटने पर सहमति जतायी. पी हरिकृष्णा ने अपने से अधिक रेटिंग के यु यांग्यी को ड्रा पर रोका जबकि लंबे समय से एक दूसरे की प्रतिद्वंद्वी रही कोनेरू हंपी और हाउ यिफान की बाजी भी बराबर रही.

लेकिन भारत के नंबर दो खिलाड़ी विदित गुजराती ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी बाजी गंवाई. वो वांग हाओ से हार गए जिससे चीन चौथे दौर में जीत दर्ज करने में सफल रहा. इससे पहले भारत को गुजराती की लेवोन आरोनियन के हाथों हार के कारण यूरोप से 1.5-2.5 के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.