ETV Bharat / sports

ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड : चीन को हराकर भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंचा - फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड

आर प्रागनानंदा और दिव्या देशमुख की महत्वपूर्ण जीत से भारत ने रविवार को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के शुरूआती दौर के नौवें और अंतिम मुकाबले में मजबूत चीन को 4-2 से हराकर उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Online Chess Olympiad
Online Chess Olympiad
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 9:44 PM IST

चेन्नई : भारतीय टीम ने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर रविवार को चीन को मात दे फिडे ऑनलाइन शतरंज ओम्पियाड के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने चीन को 4-2 से हरा अंतिम-8 में प्रवेश किया. भारतीय टीम शीर्ष डिविजन पूल 'ए' में शीर्ष पर रही और अब 28 अगस्त को क्वार्टर फाइनल में खेलेगी जिसमें प्रतिद्वंद्वी तय होना बाकी है.

  • India does it! 4:2 win against China, four draws & two wins on U20 boards. 15-year old Praggnanandhaa R was on the ropes, but managed to turn the tables on Liu Yan & finish with a perfect 6/6 score. India takes first place in Pool A & is the first team to qualify to quarterfinals pic.twitter.com/eVOW0IH6IQ

    — International Chess Federation (@FIDE_chess) August 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

युवा शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख और आर. प्रागनंनधा ने अपने-अपने मैच जीते. भारत ने अंडर-20 बोर्ड पर चार ड्रा और दो जीत की बदौलत जीत हासिल की. 15 साल के प्रागनानंदा ने लियू यान को मात दी. पूर्व विश्व अंडर-10 और अंडर-12 चैम्पियन दिव्या देशमुख ने जिनेर झू को मात दी.

वहीं दूसरी तरफ डी. हरिका, के. हम्पी, विदित संतोष गुजराती और पी. हरिकृष्णा ने जु बेनजुन, हाउ यिफान, डिंग लिरेन और यू यांगयी के खिलाफ अपने-अपने मैच ड्रॉ खेले. फिडे के मुताबिक, प्रागनंनधा ने छह मैचों में छह जीत का शानदार स्कोर बनाए रखा है.

Divya Deshmukh
दिव्या देशमुख

भारत ने पूल ए में 17 अंक और 39.5 बोर्ड अंक से शीर्ष स्थान हासिल किया जिससे वह क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. उसके पीछे चीन और जॉर्जिया हैं. शनिवार को उसे मंगोलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने दिन की शुरुआत जॉर्जिया को 4-2 से मात देकर की. इस जीत के बाद उसने जर्मनी को 4.5-1.5 से हराया और फिर चीन के खिलाफ उसे जीत मिली.

Online Chess Olympiad
ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड

भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा ने कहा कि वह चीन पर जीत से खुश हैं और उन्होंने इसका श्रेय युवाओं (प्रागनानंदा और दिव्या) को दिया. पूल का विजेता सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगा जबकि चार पूल से दूसरे-तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें नाकआउट के शुरूआती चरण में पहुंचेंगी.

चेन्नई : भारतीय टीम ने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर रविवार को चीन को मात दे फिडे ऑनलाइन शतरंज ओम्पियाड के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने चीन को 4-2 से हरा अंतिम-8 में प्रवेश किया. भारतीय टीम शीर्ष डिविजन पूल 'ए' में शीर्ष पर रही और अब 28 अगस्त को क्वार्टर फाइनल में खेलेगी जिसमें प्रतिद्वंद्वी तय होना बाकी है.

  • India does it! 4:2 win against China, four draws & two wins on U20 boards. 15-year old Praggnanandhaa R was on the ropes, but managed to turn the tables on Liu Yan & finish with a perfect 6/6 score. India takes first place in Pool A & is the first team to qualify to quarterfinals pic.twitter.com/eVOW0IH6IQ

    — International Chess Federation (@FIDE_chess) August 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

युवा शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख और आर. प्रागनंनधा ने अपने-अपने मैच जीते. भारत ने अंडर-20 बोर्ड पर चार ड्रा और दो जीत की बदौलत जीत हासिल की. 15 साल के प्रागनानंदा ने लियू यान को मात दी. पूर्व विश्व अंडर-10 और अंडर-12 चैम्पियन दिव्या देशमुख ने जिनेर झू को मात दी.

वहीं दूसरी तरफ डी. हरिका, के. हम्पी, विदित संतोष गुजराती और पी. हरिकृष्णा ने जु बेनजुन, हाउ यिफान, डिंग लिरेन और यू यांगयी के खिलाफ अपने-अपने मैच ड्रॉ खेले. फिडे के मुताबिक, प्रागनंनधा ने छह मैचों में छह जीत का शानदार स्कोर बनाए रखा है.

Divya Deshmukh
दिव्या देशमुख

भारत ने पूल ए में 17 अंक और 39.5 बोर्ड अंक से शीर्ष स्थान हासिल किया जिससे वह क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. उसके पीछे चीन और जॉर्जिया हैं. शनिवार को उसे मंगोलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने दिन की शुरुआत जॉर्जिया को 4-2 से मात देकर की. इस जीत के बाद उसने जर्मनी को 4.5-1.5 से हराया और फिर चीन के खिलाफ उसे जीत मिली.

Online Chess Olympiad
ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड

भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा ने कहा कि वह चीन पर जीत से खुश हैं और उन्होंने इसका श्रेय युवाओं (प्रागनानंदा और दिव्या) को दिया. पूल का विजेता सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगा जबकि चार पूल से दूसरे-तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें नाकआउट के शुरूआती चरण में पहुंचेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.