ETV Bharat / sports

आज से एक साल पहले कोबी ब्रायंट हुए थे एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार, देखिए VIDEO

रविवार 26 जनवरी 2020 को, दक्षिणी कैलिफोर्निया में सुबह के घने कोहरे में एक खड़ी पहाड़ी पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कोबी ब्रायंट, उनकी 13 वर्षीय बेटी जियाना और सात अन्य मारे गए थे.

One year anniversary of Kobe Bryant's tragic death
One year anniversary of Kobe Bryant's tragic death
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 12:35 PM IST

हैदराबाद: ईटीवी भारत आज एक साल बाद उस दिन को याद कर रहा है जिस दिन खेल की दुनिया थम सी गई थी क्योंकि उस दिन LA LAKERS के आइकन कोबी ब्रायंट की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया था.

देखिए वीडियो

रविवार 26 जनवरी 2020 को, दक्षिणी कैलिफोर्निया में सुबह के घने कोहरे में एक खड़ी पहाड़ी पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ब्रायंट, उनकी 13 वर्षीय बेटी जियाना और सात अन्य मारे गए थे.

लॉस एंजिल्स के उत्तरपश्चिम में लगभग 30 मील (48 किलोमीटर) दूर कैलाबास डाउन टाउन में क्रैश हुआ था.

इसके बाद के कई दिनों और हफ्तों तक ब्रायंट के लिए दुःख और प्रशंसा के कई भावनात्मक किस्से सुनने को मिले बता दें कि कोबी ब्रायंट पांच बार के एनबीए चैंपियन रहे हैं, जो उन्होंने अपनी टीम लेकर्स के साथ हासिल किया है.

शकील ओ'नील, ब्रायंट के पूर्व टीममेट ने कहा, ''मैं हमेशा उनको याद रखने वाला हूं क्योंकि हम हमेशा जुड़े रहे हैं. हमारे बीच में ऐसा था कि आप कहते हैं कोबी तो सुनाई पड़ता है शेक."

हैदराबाद: ईटीवी भारत आज एक साल बाद उस दिन को याद कर रहा है जिस दिन खेल की दुनिया थम सी गई थी क्योंकि उस दिन LA LAKERS के आइकन कोबी ब्रायंट की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया था.

देखिए वीडियो

रविवार 26 जनवरी 2020 को, दक्षिणी कैलिफोर्निया में सुबह के घने कोहरे में एक खड़ी पहाड़ी पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ब्रायंट, उनकी 13 वर्षीय बेटी जियाना और सात अन्य मारे गए थे.

लॉस एंजिल्स के उत्तरपश्चिम में लगभग 30 मील (48 किलोमीटर) दूर कैलाबास डाउन टाउन में क्रैश हुआ था.

इसके बाद के कई दिनों और हफ्तों तक ब्रायंट के लिए दुःख और प्रशंसा के कई भावनात्मक किस्से सुनने को मिले बता दें कि कोबी ब्रायंट पांच बार के एनबीए चैंपियन रहे हैं, जो उन्होंने अपनी टीम लेकर्स के साथ हासिल किया है.

शकील ओ'नील, ब्रायंट के पूर्व टीममेट ने कहा, ''मैं हमेशा उनको याद रखने वाला हूं क्योंकि हम हमेशा जुड़े रहे हैं. हमारे बीच में ऐसा था कि आप कहते हैं कोबी तो सुनाई पड़ता है शेक."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.