नई दिल्ली : नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के सचिव राजीव भाटिया ने सोमवार को पुष्टि की कि पाकिस्तान का एक शूटर आगामी आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में प्रतिस्पर्धा करेगा.
इस विश्व कप का आयोजन दिल्ली में 18 मार्च से 29 मार्च के बीच किया जाएगा.
ये भी पढ़े- अगले महीने फिर रिंग में लौटेंगे बॉक्सर विजेन्दर
भाटिया ने कहा, "सब कुछ प्रक्रियाधीन है और हम सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर काम कर रहे हैं. अलग-अलग व्यवस्था होगी, टीमें बायो-बबल में रहेंगी, हम सभी व्यवस्थाओं को तार्किक बनाएंगे और यात्रा में हर चीज का ध्यान रखा जाएगा, हम इस पर काम कर रहे हैं."
जब उनसे आगामी शूटिंग विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "हमें पाकिस्तान से इंट्री मिली है और वे भाग लेंगे, वह भाग लेने आ रहे हैं. उन्हें अनुमति दी गई है."
भाटिया ने यह भी कहा कि अब तक 44 देशों ने इस विश्व कप के लिए अपने आवेदन भेजे हैं. एथलीटों के वैक्सीनेशन के बारे में पूछे जाने पर, भाटिया ने कहा कि महासंघ अभी भी स्वास्थ्य मंत्रालय से इसके जवाब का इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, "अभी तक एथलीटों के टीकाकरण पर मंत्रालय की ओर से कोई जवाब नहीं आया है, हमें उनसे जवाब का इंतजार है."
एनआरएआई ने शुक्रवार को नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 18 से 29 मार्च के बीच होने वाले पहले संयुक्त आईएसएसएफ वर्ल्ड कप राइफल / पिस्टल / शॉटगन स्टेज के लिए 57 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी.
बता दें कि कोरिया, सिंगापुर, यूएसए, यूनाइटेड किंगडम, ईरान, यूक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाईलैंड और तुर्की पहले ही विश्व कप में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर चुके हैं.