नई दिल्ली : भारत के गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर और एस.एस. पी चौरसिया गुरुवार से स्विट्जरलैंड के क्रांस सुर सेइरे गोल्फ क्लब में शुरू हो रहे ओमेगा यूरोपियन मास्टर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
अर्जुन अवार्ड से सम्मानित भुल्लर हाल ही में स्कैंडिवियान मास्टर्स में संयुक्त रूप से 53वें स्थान पर रहे थे. इस टूर्नामेंट में भुल्लर एक नई शुरुआत करने की कोशिश करेंगे. वहीं चौरसिया अच्छी फॉर्म में हैं जिसे वे इस टूर्नामेंट में भी जारी रखना चाहेंगे.
इंग्लैंड के मैथ्यू फिट्जपैट्रिक की कोशिश अपना खिताब बचाने की होगी. इंग्लैंड का ये मशहूर गोल्फर पिछले साल खिताब जीतने में सफल रहा था. इनके अलावा इस टूर्नामेंट में रोरी मैक्लोरी सर्जियो गार्सिया और टॉमी फ्लीटवुड जैसे बड़े नामों पर भी सभी की नजरें होंगी.