टोक्यो : जापान में इमरजेंसी की तैयारी है और इसी कारण इस देश के पूर्वोत्तर के शहर फुकुशिमा में ओलम्पिक खेलों की मशाल की प्रदर्शनी बंद की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोक्यो ओलम्पिक के आयोजकों ने प्रधानमंत्री शिंजो आबे द्वारा टोक्यो सहित छह अन्य जगहों पर इमरजेंसी की घोषणा के बाद इस मशाल की प्रदर्शनी रोकने का फैसला किया है.
ये आदेश लगभग एक महीने तक लागू रहेगा. ये मशाल 20 मार्च को ही जापान में आई थी. 25 मार्च को टॉर्च रिले की शुरुआत होनी थी, लेकिन ओलम्पिक खेलों को स्थगित करने के बाद से रिले को रद्द कर दिया गया.
टोक्यो ओलंपिक-2020 का आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था, लेकिन कोरोनावारस के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब ओलंपिक का आयोजन अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच में होगा.
आईओसी ने सभी राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों को भेजे गए पत्र में ओलंपिक क्वालिफिकेशन के लिए नई तारीखें निर्धारित की हैं
आईओसी ने कहा, "नई क्वालिफिकेशन डेडलाइन 29 जून 2021 होगी और अंतरराष्ट्रीय महासंघ अपनी क्वालिफिकेशन समय सीमा तय कर सकते हैं लेकिन यह समय सीमा 29 जून से पहले होनी चाहिए."
आईओसी ने बताया कि क्वालिफिकेशन प्रक्रिया को अप्रैल के मध्य तक तय कर लिया जाएगा.
आईओसी ने कहा, "ऐसे खेलों के मामले में जिनमें उम्र सीमा होती है, उसमें खिलाड़ियों के मामलों मानदंड बदलने को तैयार है, जिन्होंने 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था."