ETV Bharat / sports

Australian Open : 22वें ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ फिर नंबर एक बने जोकोविच - नोवाक जोकोविच

नोवाक जोकोविच ने स्टेफानोस सितसिपास को हराकर अपना 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता.

Australian Open  Novak Djokovic beats Stefanos Tsitsipas  Novak Djokovic  नोवाक जोकोविच  ऑस्ट्रेलियन ओपन
Novak Djokovic
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 5:25 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 8:36 PM IST

नई दिल्ली : सर्बिया के नोवाक जोकोविच के लिए रविवार एक बड़ा दिन था. जोकोविच ने 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता और अपने 22वें ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ उन्होंने स्पेन के राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी की और फिर से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए.

जोकोविच ने रॉड लेवर एरिना में खेले गए फाइनल में यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास को लगातार सेटों में 6-3, 7-6(4), 7-6(5) से हराया और पिछली जून के बाद से फिर से एटीपी रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बन गए. वह सोमवार को जारी होने वाली ताजा रैंकिंग में कार्लोस अलकाराज की जगह पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे. अलकाराज चोट के कारण इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन से हट गए थे.

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (पुरुष सिंगल्स)
1. राफेल नडाल (स्पेन) - 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विंबलडन -2, यूएस-4)
2. नोवाक जोकोविच (सर्बिया) - 22 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-2, विंबलडन -7, यूएस-3)
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) - 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विंबलडन -8, यूएस-5)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका) - 14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विंबलडन -7, यूएस-5)

सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले खिलाड़ी
1. नोवाक जोकोविच (10 बार) - 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021, 2023
2. रॉय इमरसन (6 बार) - 1961, 1963, 1964, 1965, 1966, 1967
3. रोजर फेडरर (6 बार) - 2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018
4. आंद्रे अगासी (4 बार) - 1995, 2000, 2001, 2003
5. जैक क्रॉफोर्ड (4 बार) - 1931, 1932, 1933, 1935
6. केन रोसवेल (4 बार) - 1953, 1955, 1971, 1972

सेरेना ने जीते हैं सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब
मेंस और वुमेंस मिलाकर सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के नाम है. उन्होंने 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. एक अन्य महिला खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ ने भी 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. वहीं अब राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के नाम भी 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

सिटसिपास टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी
24 साल के स्टेफानोस सिटसिपास ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी हैं. उनसे पहले नोवाक जोकोविच 2011 में 23 साल की उम्र में फाइनल में पहुंचे थे. और जोकोविच ने फाइनल जीता था.

यह भी पढ़ें : Australian Open 2023 Women's Doubles: क्रेजीकोवा-सिनियाकोवा की जोड़ी ने जीता लगातार दूसरा खिताब

नई दिल्ली : सर्बिया के नोवाक जोकोविच के लिए रविवार एक बड़ा दिन था. जोकोविच ने 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता और अपने 22वें ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ उन्होंने स्पेन के राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी की और फिर से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए.

जोकोविच ने रॉड लेवर एरिना में खेले गए फाइनल में यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास को लगातार सेटों में 6-3, 7-6(4), 7-6(5) से हराया और पिछली जून के बाद से फिर से एटीपी रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बन गए. वह सोमवार को जारी होने वाली ताजा रैंकिंग में कार्लोस अलकाराज की जगह पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे. अलकाराज चोट के कारण इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन से हट गए थे.

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (पुरुष सिंगल्स)
1. राफेल नडाल (स्पेन) - 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विंबलडन -2, यूएस-4)
2. नोवाक जोकोविच (सर्बिया) - 22 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-2, विंबलडन -7, यूएस-3)
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) - 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विंबलडन -8, यूएस-5)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका) - 14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विंबलडन -7, यूएस-5)

सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले खिलाड़ी
1. नोवाक जोकोविच (10 बार) - 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021, 2023
2. रॉय इमरसन (6 बार) - 1961, 1963, 1964, 1965, 1966, 1967
3. रोजर फेडरर (6 बार) - 2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018
4. आंद्रे अगासी (4 बार) - 1995, 2000, 2001, 2003
5. जैक क्रॉफोर्ड (4 बार) - 1931, 1932, 1933, 1935
6. केन रोसवेल (4 बार) - 1953, 1955, 1971, 1972

सेरेना ने जीते हैं सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब
मेंस और वुमेंस मिलाकर सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के नाम है. उन्होंने 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. एक अन्य महिला खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ ने भी 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. वहीं अब राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के नाम भी 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

सिटसिपास टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी
24 साल के स्टेफानोस सिटसिपास ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी हैं. उनसे पहले नोवाक जोकोविच 2011 में 23 साल की उम्र में फाइनल में पहुंचे थे. और जोकोविच ने फाइनल जीता था.

यह भी पढ़ें : Australian Open 2023 Women's Doubles: क्रेजीकोवा-सिनियाकोवा की जोड़ी ने जीता लगातार दूसरा खिताब

Last Updated : Jan 29, 2023, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.