नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने 23 मार्च से जयपुर में होने वाले 40वें नॉर्थ जोन निशानेबाजी चैंपियनशिप की प्रवेश सीमा बढ़ाने का फैसला किया है. नॉर्थ जोन चैंपियनशिप की प्रवेश सीमा पहले आठ मार्च तक थी, जिसे बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया है.
एनआरएआई के सर्कुलर के अनुसार, जो निशानेबाज 15 मार्च के बाद ऑनलाइन प्रवेश लेंगे उन्हें आम फीस से तीन गुना ज्यादा भुगतान करना होगा.
तीन गुना फीस जमा करने की अंतिम तारीख 18 मार्च होगी इसके बाद प्रवेश मंजूर नहीं किया जाएगा.
एक बार फिर से IOC के अध्यक्ष चुने गए थॉमस बाक
नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में शॉटगन राइफल और पिस्टल इवेंट होंगे. दोनों इवेंट राष्ट्रीय नियम (40 शॉट मैच) और अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) नियम (60 शॉट मैच) के तहत होगा.