लंदन : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आईओसी) की मेंबर नीता अंबानी ने बुधवार को कहा है कि ये उनका सपना है कि भारत बड़े-बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स की मेजबानी करे जैसे ओलंपिक गेम्स और फीफा विश्व कप.
आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता ने एक इवेंट में लंदन में एक स्पीच दी थी. उन्होंने कहा,"इस बात के पीछे कोई वजह नहीं है कि 1.3 बिलियन लोगों का देश सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले देशों की सूची में नहीं आ सकता. ये मेरी आशा और सपना है कि भारत ओलंपिक गेम्स और फीफा विश्व कप की मेजबानी करे."
यह भी पढ़ें- विराट कोहली को पाकिस्तानी फैंस ने किया आमंत्रित, अपने देश में आकर खेलने की जताई इच्छा
गौरतलब है कि भारत ने 2017 फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी और अब 2020 में होने वाले फाफी अंडर-17 महिला विश्व कप की भी मेजबानी करेगा. भारत ने दो बार एशियाई खेलों (1951 और 1982) की मेजबानी नई दिल्ली में की है. साथ ही साल 2010 में कॉमनवेल्थ खेलों की भी मेजबानी की है.