ETV Bharat / sports

फॉर्मूला-1: तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन लाउदा ने दुनिया को कहा अलविदा

तीन बार के फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैम्पियन निकी लाउदा का 70 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया.

niki lauda
author img

By

Published : May 21, 2019, 1:37 PM IST

लंदन: 1975 और 1977 में फरारी और 1984 में मैकलेरन की ओर से खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के महान खिलाड़ी निकी लाउदा का सोमवार को निधन हुआ. नौ महीने पहले उनके फेफड़े का प्रत्यारोपण हुआ था.

लाउदा के परिवार ने एक बयान में कहा, "वह हम सभी के लिए एक रोल मॉडल थे और वह एक बेंचमार्क सेट करके गए हैं."

देखिए वीडियो

परिवार ने कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में उनकी अनूठी उपलब्धियां कभी नहीं भुलाई जा सकेंगी. काम के लिए उनका उत्साह, उनका सीधापन और उनका साहस एक बेंचमार्क बना रहेगा. वह हम सभी के लिए एक रोल मॉडल हैं."

आपको बता दे कि ब्रिटेन के महान फॉर्मूला-1 चालक जेम्स हंट के साथ लाउदा का मुकाबला सबसे शानदार रहा था. दोनों के बीच हुई प्रतिस्पर्धा पर 'रश' नामक फिल्म भी बनी जिसमें डेनियल ब्रूल (लाउदा) और क्रिस हेम्सवर्थ (हंट) ने मुख्य भूमिका निभाई. इस फिल्म में यह भी दिखाया गया कि कैसे 1976 जर्मन ग्रां प्री में हुई दुर्घटना के बाद लाउदा ने वापसी की.

निकी लाउदा
निकी लाउदा

लाउदा ने 1985 में फॉमूर्ला-1 को अलविदा कह दिया. तब तक वह 171 रेस में भाग ले चुके थे जिसमें उन्होंने 25 जीत दर्ज की जबकि 54 बार वह पोडियम पर खड़े हुए.

उन्होंने जनवरी में इन्फ्लूएंजा के कारण 10 दिन अस्पताल में बिताए थे.

लंदन: 1975 और 1977 में फरारी और 1984 में मैकलेरन की ओर से खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के महान खिलाड़ी निकी लाउदा का सोमवार को निधन हुआ. नौ महीने पहले उनके फेफड़े का प्रत्यारोपण हुआ था.

लाउदा के परिवार ने एक बयान में कहा, "वह हम सभी के लिए एक रोल मॉडल थे और वह एक बेंचमार्क सेट करके गए हैं."

देखिए वीडियो

परिवार ने कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में उनकी अनूठी उपलब्धियां कभी नहीं भुलाई जा सकेंगी. काम के लिए उनका उत्साह, उनका सीधापन और उनका साहस एक बेंचमार्क बना रहेगा. वह हम सभी के लिए एक रोल मॉडल हैं."

आपको बता दे कि ब्रिटेन के महान फॉर्मूला-1 चालक जेम्स हंट के साथ लाउदा का मुकाबला सबसे शानदार रहा था. दोनों के बीच हुई प्रतिस्पर्धा पर 'रश' नामक फिल्म भी बनी जिसमें डेनियल ब्रूल (लाउदा) और क्रिस हेम्सवर्थ (हंट) ने मुख्य भूमिका निभाई. इस फिल्म में यह भी दिखाया गया कि कैसे 1976 जर्मन ग्रां प्री में हुई दुर्घटना के बाद लाउदा ने वापसी की.

निकी लाउदा
निकी लाउदा

लाउदा ने 1985 में फॉमूर्ला-1 को अलविदा कह दिया. तब तक वह 171 रेस में भाग ले चुके थे जिसमें उन्होंने 25 जीत दर्ज की जबकि 54 बार वह पोडियम पर खड़े हुए.

उन्होंने जनवरी में इन्फ्लूएंजा के कारण 10 दिन अस्पताल में बिताए थे.

Intro:Body:

 तीन बार के फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैम्पियन निकी लाउदा का 70 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया.



लंदन: 1975 और 1977 में फरारी और 1984 में मैकलेरन की ओर से खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के महान खिलाड़ी निकी लाउदा का सोमवार को निधन हुआ. नौ महीने पहले उनके फेफड़े का प्रत्यारोपण हुआ था.



लाउदा के परिवार ने एक बयान में कहा, "वह हम सभी के लिए एक रोल मॉडल थे और वह एक बेंचमार्क सेट करके गए हैं."



परिवार ने कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में उनकी अनूठी उपलब्धियां कभी नहीं भुलाई जा सकेंगी. काम के लिए उनका उत्साह, उनका सीधापन और उनका साहस एक बेंचमार्क बना रहेगा. वह हम सभी के लिए एक रोल मॉडल हैं."



आपको बता दे कि ब्रिटेन के महान फॉर्मूला-1 चालक जेम्स हंट के साथ लाउदा का मुकाबला सबसे शानदार रहा था. दोनों के बीच हुई प्रतिस्पर्धा पर 'रश' नामक फिल्म भी बनी जिसमें डेनियल ब्रूल (लाउदा) और क्रिस हेम्सवर्थ (हंट) ने मुख्य भूमिका निभाई.  इस फिल्म में यह भी दिखाया गया कि कैसे 1976 जर्मन ग्रां प्री में हुई दुर्घटना के बाद लाउदा ने वापसी की.



लाउदा ने 1985 में फॉमूर्ला-1 को अलविदा कह दिया. तब तक वह 171 रेस में भाग ले चुके थे जिसमें उन्होंने 25 जीत दर्ज की जबकि 54 बार वह पोडियम पर खड़े हुए.



उन्होंने जनवरी में इन्फ्लूएंजा के कारण 10 दिन अस्पताल में बिताए थे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.