ETV Bharat / sports

निकहत जरीन और दिल्ली की हेमलता ने राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का शुरूआती मुकाबला जीता - national women boxing championship

तेलंगाना का प्रतिनिधित्व कर रही जरीन एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं, उन्होंने पहले दौर के मैच में वाल्के को चित्त कर दिया.

nikhat zareen wins in national boxing championship
nikhat zareen wins in national boxing championship
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 9:54 PM IST

हिसार: पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (52 किग्रा) ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के शुरूआती मुकाबले में गोवा की सिया वाल्के पर जीत दर्ज कर दूसरे दौर में जगह बनायी.

तेलंगाना का प्रतिनिधित्व कर रही जरीन एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं, उन्होंने पहले दौर के मैच में वाल्के को चित्त कर दिया.

इससे पहले दिल्ली की हेमलता ने 50 किग्रा भार वर्ग के अपने पहले मुकाबले में असम की पीएस मंतसाहा कुमारी को 4-0 से मात दी.

हेमलता ने हरियाणा के हिसार में सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में चल रही प्रतियोगिता में मंतसाहा को कोई मौका नहीं दिया और अपने सटीक मुक्कों से पहली जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- ...तो क्या आईपीएल में टीम बनाएंगे Manchester United के मालिक?

पहले दिन का एक और आकर्षण महाराष्ट्र की आर्या कुलकर्णी का शानदार प्रदर्शन था, जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश की यापे बमांग को 5-0 से मात दी. यह कुलकर्णी के समग्र वर्चस्व का प्रदर्शन था, जो पहले दौर से स्पष्ट था. उन्होंने आसान जीत दर्ज करने के लिए अंतिम दौर तक अपना दबदबा बनाए रखा.

हरियाणा मुक्केबाजी संघ के सहयोग से आयोजित हो रहे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देश भर के 36 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों औऱ बोर्ड के 320 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं.

पहले दिन 50 किग्रा भार वर्ग में गोवा की प्रीति चव्हाण का दबदबा दिखा. प्रीति ने पश्चिम बंगाल की मोनिका पांडे को आरएसी (रैफरी द्वारा मैच रोकना) से हराया. इसी तरह पंजाब की कोमल ने उत्तराखंड की सोनिया गौनी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया.

मध्य प्रदेश की अंजलि शर्मा और तमिलनाडु की वी विनोदिनी के बीच 52 किग्रा वर्ग में कांटे की टक्कर देखने को मिली. दोनों मुक्केबाज पूरे मुकाबले में आमने-सामने खड़ी रहीं. शर्मा ने हालांकि अंतिम फैसले में विनोदिनी को 3-2 से मात दी औऱ अगले दौर का टिकट कटाया.

इस चैंपियनशिप के स्वर्ण और रजत पदक विजेता राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में स्थान अर्जित करेंगे. प्रत्येक श्रेणी में शिविर के लिए शेष दो नामों का चयन सेलेक्शन ट्रायल में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जो कि इस प्रतियोगिता के ठीक बाद आयोजित होगा.

हिसार: पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (52 किग्रा) ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के शुरूआती मुकाबले में गोवा की सिया वाल्के पर जीत दर्ज कर दूसरे दौर में जगह बनायी.

तेलंगाना का प्रतिनिधित्व कर रही जरीन एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं, उन्होंने पहले दौर के मैच में वाल्के को चित्त कर दिया.

इससे पहले दिल्ली की हेमलता ने 50 किग्रा भार वर्ग के अपने पहले मुकाबले में असम की पीएस मंतसाहा कुमारी को 4-0 से मात दी.

हेमलता ने हरियाणा के हिसार में सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में चल रही प्रतियोगिता में मंतसाहा को कोई मौका नहीं दिया और अपने सटीक मुक्कों से पहली जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- ...तो क्या आईपीएल में टीम बनाएंगे Manchester United के मालिक?

पहले दिन का एक और आकर्षण महाराष्ट्र की आर्या कुलकर्णी का शानदार प्रदर्शन था, जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश की यापे बमांग को 5-0 से मात दी. यह कुलकर्णी के समग्र वर्चस्व का प्रदर्शन था, जो पहले दौर से स्पष्ट था. उन्होंने आसान जीत दर्ज करने के लिए अंतिम दौर तक अपना दबदबा बनाए रखा.

हरियाणा मुक्केबाजी संघ के सहयोग से आयोजित हो रहे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देश भर के 36 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों औऱ बोर्ड के 320 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं.

पहले दिन 50 किग्रा भार वर्ग में गोवा की प्रीति चव्हाण का दबदबा दिखा. प्रीति ने पश्चिम बंगाल की मोनिका पांडे को आरएसी (रैफरी द्वारा मैच रोकना) से हराया. इसी तरह पंजाब की कोमल ने उत्तराखंड की सोनिया गौनी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया.

मध्य प्रदेश की अंजलि शर्मा और तमिलनाडु की वी विनोदिनी के बीच 52 किग्रा वर्ग में कांटे की टक्कर देखने को मिली. दोनों मुक्केबाज पूरे मुकाबले में आमने-सामने खड़ी रहीं. शर्मा ने हालांकि अंतिम फैसले में विनोदिनी को 3-2 से मात दी औऱ अगले दौर का टिकट कटाया.

इस चैंपियनशिप के स्वर्ण और रजत पदक विजेता राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में स्थान अर्जित करेंगे. प्रत्येक श्रेणी में शिविर के लिए शेष दो नामों का चयन सेलेक्शन ट्रायल में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जो कि इस प्रतियोगिता के ठीक बाद आयोजित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.