नई दिल्ली : चयन समिति की हुई बैठक के बाद तेलंगाना की निखत जरीन को 51 किग्रा वर्ग में चौथा स्थान दिया गया जिसमें छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम, आरएसपीबी की ज्योति गुलिया और हरियाणा की ऋतु ग्रेवाल अन्य मुक्केबाज हैं.
मैरी कॉम को पहली रैंक
मैरी कॉम को पहली रैंकिंग जबकि निखत जरीन को दूसरी रैंकिंग दी गई. ज्योति और ऋतु को क्रमश: तीसरी और चौथी रैंकिंग दी गई. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अनुसार पहली रैंकिंग और चौथी रैंकिंग की मुक्केबाज आपस में तथा दूसरी और तीसरी रैंकिंग की मुक्केबाज एक दूसरे से भिड़ेंगी. इससे निखत जरीन का सामना ज्योति से जबकि मैरी कॉम का सामना ऋतु से होगा. दोनों मैच की विजेता फाइनल ट्रायल मुकाबले में पहुंचेंगी.
Big Bout Boxing League: पंजाब पैंथर्स को हरा गुजरात जायंट्स ने जीता पहला खिताब
बीएफआई की विज्ञप्ति के अनुसार, 'प्रत्येक मुकाबले की विजेता फाइनल ट्रायल मैच में पहुंचेगी और पांच वर्गों में जीतने वाली मुक्केबाज को तीन से 14 फरवरी 2020 में वुहान में एशिया और ओसनिया के ओलंपिक क्वॉलिफायर में भाग लेने वाली भारतीय टीम में चुना जाएगा.' ट्रायल 51 किग्रा के अलावा 57 किग्रा, 60 किग्रा, 69 किग्रा और 75 किग्रा वर्ग में भी कराया जाएगा.