ETV Bharat / sports

निखत जरीन को 2020 ओलंपिक क्वालीफायर के लिए मुक्केबाजी ट्रायल के लिए चुना गया

27 दिसंबर से इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए निर्धारित दो दिवसीय ट्रायल में भाग लेने वाली भारतीय महिला मुक्केबाजों में युवा मुक्केबाज निखत जरीन का नाम चुना गया है.

Nikhat Zareen
Nikhat Zareen
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 9:20 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 3:17 PM IST

नई दिल्ली : चयन समिति की हुई बैठक के बाद तेलंगाना की निखत जरीन को 51 किग्रा वर्ग में चौथा स्थान दिया गया जिसमें छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम, आरएसपीबी की ज्योति गुलिया और हरियाणा की ऋतु ग्रेवाल अन्य मुक्केबाज हैं.

देखिए वीडियो

मैरी कॉम को पहली रैंक

मैरी कॉम को पहली रैंकिंग जबकि निखत जरीन को दूसरी रैंकिंग दी गई. ज्योति और ऋतु को क्रमश: तीसरी और चौथी रैंकिंग दी गई. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अनुसार पहली रैंकिंग और चौथी रैंकिंग की मुक्केबाज आपस में तथा दूसरी और तीसरी रैंकिंग की मुक्केबाज एक दूसरे से भिड़ेंगी. इससे निखत जरीन का सामना ज्योति से जबकि मैरी कॉम का सामना ऋतु से होगा. दोनों मैच की विजेता फाइनल ट्रायल मुकाबले में पहुंचेंगी.

Mary kom
मुकाबले के दौरान मैरी कॉम

Big Bout Boxing League: पंजाब पैंथर्स को हरा गुजरात जायंट्स ने जीता पहला खिताब

बीएफआई की विज्ञप्ति के अनुसार, 'प्रत्येक मुकाबले की विजेता फाइनल ट्रायल मैच में पहुंचेगी और पांच वर्गों में जीतने वाली मुक्केबाज को तीन से 14 फरवरी 2020 में वुहान में एशिया और ओसनिया के ओलंपिक क्वॉलिफायर में भाग लेने वाली भारतीय टीम में चुना जाएगा.' ट्रायल 51 किग्रा के अलावा 57 किग्रा, 60 किग्रा, 69 किग्रा और 75 किग्रा वर्ग में भी कराया जाएगा.

नई दिल्ली : चयन समिति की हुई बैठक के बाद तेलंगाना की निखत जरीन को 51 किग्रा वर्ग में चौथा स्थान दिया गया जिसमें छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम, आरएसपीबी की ज्योति गुलिया और हरियाणा की ऋतु ग्रेवाल अन्य मुक्केबाज हैं.

देखिए वीडियो

मैरी कॉम को पहली रैंक

मैरी कॉम को पहली रैंकिंग जबकि निखत जरीन को दूसरी रैंकिंग दी गई. ज्योति और ऋतु को क्रमश: तीसरी और चौथी रैंकिंग दी गई. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अनुसार पहली रैंकिंग और चौथी रैंकिंग की मुक्केबाज आपस में तथा दूसरी और तीसरी रैंकिंग की मुक्केबाज एक दूसरे से भिड़ेंगी. इससे निखत जरीन का सामना ज्योति से जबकि मैरी कॉम का सामना ऋतु से होगा. दोनों मैच की विजेता फाइनल ट्रायल मुकाबले में पहुंचेंगी.

Mary kom
मुकाबले के दौरान मैरी कॉम

Big Bout Boxing League: पंजाब पैंथर्स को हरा गुजरात जायंट्स ने जीता पहला खिताब

बीएफआई की विज्ञप्ति के अनुसार, 'प्रत्येक मुकाबले की विजेता फाइनल ट्रायल मैच में पहुंचेगी और पांच वर्गों में जीतने वाली मुक्केबाज को तीन से 14 फरवरी 2020 में वुहान में एशिया और ओसनिया के ओलंपिक क्वॉलिफायर में भाग लेने वाली भारतीय टीम में चुना जाएगा.' ट्रायल 51 किग्रा के अलावा 57 किग्रा, 60 किग्रा, 69 किग्रा और 75 किग्रा वर्ग में भी कराया जाएगा.

Intro:Body:

27 दिसंबर से इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए निर्धारित दो दिवसीय ट्रायल में भाग लेने वाली भारतीय महिला मुक्केबाजों में युवा मुक्केबाज निखत जरीन का नाम चुना गया है.




Conclusion:
Last Updated : Dec 23, 2019, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.