ETV Bharat / sports

नेमार के दो गोल, ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 5-1 से हराया - नेमार

इंग्लिश प्रीमियर लीग के सितारे रिचार्लिसन, कौतिन्हो और गैब्रियल जीसस ने भी एक एक गोल किए.

football  international friendly match  Brazil  South Korea  beat  Neymar  goals  अंतरराष्ट्रीय मैत्री फुटबॉल  ब्राजील  दक्षिण कोरिया  नेमार  गोल
son with neymar
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 1:50 PM IST

सोल: ब्राजील ने विश्व कप की तैयारियों की शुरूआत करते हुए गुरूवार देर रात खेले गए मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय मैत्री फुटबॉल मैच में दक्षिण कोरिया पर 5-1 की शानदार जीत दर्ज की जिसमें नेमार ने दो गोल दागे.

इंग्लिश प्रीमियर लीग के सितारे रिचार्लिसन, कौतिन्हो और गैब्रियल जीसस ने भी एक एक गोल किए. पांच बार की विश्व चैम्पियन टीम ने खेल के सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: नॉर्वे शतरंज में आनंद ने लगाई जीत की हैट्रिक

दक्षिण कोरिया ने लगातार 10वीं बार कतर में होने वाले विश्व कप में जगह बनाई है जिसमें वह उरूग्वे, पुर्तगाल और घाना के ग्रुप में है.

सोल: ब्राजील ने विश्व कप की तैयारियों की शुरूआत करते हुए गुरूवार देर रात खेले गए मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय मैत्री फुटबॉल मैच में दक्षिण कोरिया पर 5-1 की शानदार जीत दर्ज की जिसमें नेमार ने दो गोल दागे.

इंग्लिश प्रीमियर लीग के सितारे रिचार्लिसन, कौतिन्हो और गैब्रियल जीसस ने भी एक एक गोल किए. पांच बार की विश्व चैम्पियन टीम ने खेल के सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: नॉर्वे शतरंज में आनंद ने लगाई जीत की हैट्रिक

दक्षिण कोरिया ने लगातार 10वीं बार कतर में होने वाले विश्व कप में जगह बनाई है जिसमें वह उरूग्वे, पुर्तगाल और घाना के ग्रुप में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.