ETV Bharat / sports

भारत में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप में सिर्फ 1 पाकिस्तानी शूटर को मिला वीजा - pakistani participation in new delhi shooting world cup

पाकिस्तान राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAP) के महासचिव रजी अहमद खान ने लाहौर में एक एजेंसी से कहा, "हमें गुरुवार को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से वीजा मिला. ये अच्छा है कि चांद को दुनिया भर के शीर्ष निशानेबाजों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा."

New Delhi Shooting World Cup: Lone Pakistani gets visa to compete
New Delhi Shooting World Cup: Lone Pakistani gets visa to compete
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 8:55 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के एकमात्र स्कीट निशानेबाज उस्मान चांद को इस महीने होने वाले नई दिल्ली विश्व कप में भाग लेने और भारत आने के लिए वीजा जारी किया गया है.

पाकिस्तान राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAP) के महासचिव रजी अहमद खान गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

खान ने लाहौर में एक एजेंसी से कहा, "हमें गुरुवार को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से वीजा मिला. ये अच्छा है कि चांद को दुनिया भर के शीर्ष निशानेबाजों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा. हमें उम्मीद है कि वो भारत में एक अच्छा स्कोर करने में सक्षम होंगे."

New Delhi Shooting World Cup: Lone Pakistani gets visa to compete
पाकिस्तान के स्कीट निशानेबाज उस्मान चांद

एक मीडिया एजेंसी ने इससे पहले खबर दी थी कि चांद ने विश्व कप में भाग लेने और भारत आने के लिए वीजा आवेदन किया है.

18 से 29 मार्च तक होने वाले ISSF विश्व कप में 43 देशों के 300 से अधिक निशानेबाज डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे.

खान के मुताबिक, चांद के साथ कोई कोच या अधिकारी नहीं होगा. उन्होंने कहा, "चूंकि चांद, जो सियालकोट में ट्रेनिंग कर रहे हैं, उन्हें आवश्यक यात्रा दस्तावेज मिल गए हैं, जिनके अनुसार ही उनकी फ्लाइट की योजना बनेगी."

36 साल के चांद रियो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाए थे जबकि 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में वो पांचवें स्थान पर रहे थे.

नई दिल्ली: पाकिस्तान के एकमात्र स्कीट निशानेबाज उस्मान चांद को इस महीने होने वाले नई दिल्ली विश्व कप में भाग लेने और भारत आने के लिए वीजा जारी किया गया है.

पाकिस्तान राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAP) के महासचिव रजी अहमद खान गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

खान ने लाहौर में एक एजेंसी से कहा, "हमें गुरुवार को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से वीजा मिला. ये अच्छा है कि चांद को दुनिया भर के शीर्ष निशानेबाजों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा. हमें उम्मीद है कि वो भारत में एक अच्छा स्कोर करने में सक्षम होंगे."

New Delhi Shooting World Cup: Lone Pakistani gets visa to compete
पाकिस्तान के स्कीट निशानेबाज उस्मान चांद

एक मीडिया एजेंसी ने इससे पहले खबर दी थी कि चांद ने विश्व कप में भाग लेने और भारत आने के लिए वीजा आवेदन किया है.

18 से 29 मार्च तक होने वाले ISSF विश्व कप में 43 देशों के 300 से अधिक निशानेबाज डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे.

खान के मुताबिक, चांद के साथ कोई कोच या अधिकारी नहीं होगा. उन्होंने कहा, "चूंकि चांद, जो सियालकोट में ट्रेनिंग कर रहे हैं, उन्हें आवश्यक यात्रा दस्तावेज मिल गए हैं, जिनके अनुसार ही उनकी फ्लाइट की योजना बनेगी."

36 साल के चांद रियो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाए थे जबकि 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में वो पांचवें स्थान पर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.