ETV Bharat / sports

नीरज ने कांगो के मुक्केबाज के खिलाफ नॉकआउट जीत दर्ज की - नीरज गोयट न्यूज

ब्रिटेन के दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज आमिर खान समर्थित इस प्रतियोगिता में शनिवार रात को गोयट ने अपने मुकाबले के तीसरे दौर में ही जीत दर्ज कर ली.

Neeraj Goyat records KO win in Amir Khan supported fight night in Dubai
Neeraj Goyat records KO win in Amir Khan supported fight night in Dubai
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 4:53 PM IST

दुबई: भारतीय पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयट ने 'सुपर बॉक्सिंग लीग' की 'क्रिप्टो फाइट नाइट' में यहां कांगो के बेबे रिको त्शिबांगु के खिलाफ नॉकआउट जीत दर्ज की.

ब्रिटेन के दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज आमिर खान समर्थित इस प्रतियोगिता में शनिवार रात को गोयट ने अपने मुकाबले के तीसरे दौर में ही जीत दर्ज कर ली.

इस जीत से वेल्टरवेट (63-67 किग्रा भारवर्ग) में पिछले तीन साल से नीरज के अजेय रहने का क्रम जारी है.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने की बड़ी भूल या इच्छा से किया डु प्लेसी, ताहिर का बहिष्कर, स्टेन ने किया खुलासा

गोयट ने इस जीत के बाद एक बार फिर से आमिर खान को मुकाबले के लिए चुनौती दी.

पाकिस्तानी मूल के आमिर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया.

ओलंपिक पदक विजेता आमिर ने कहा, "मीडिया और प्रशंसकों में इसकी चर्चा हो रही है. जब ऐसा होगा तो उनके लिए निश्चित रूप से रोमांचक होगा क्योंकि उनके अनुसार यह सबसे अधिक दिलचस्प मुकाबला होगा."

दुबई: भारतीय पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयट ने 'सुपर बॉक्सिंग लीग' की 'क्रिप्टो फाइट नाइट' में यहां कांगो के बेबे रिको त्शिबांगु के खिलाफ नॉकआउट जीत दर्ज की.

ब्रिटेन के दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज आमिर खान समर्थित इस प्रतियोगिता में शनिवार रात को गोयट ने अपने मुकाबले के तीसरे दौर में ही जीत दर्ज कर ली.

इस जीत से वेल्टरवेट (63-67 किग्रा भारवर्ग) में पिछले तीन साल से नीरज के अजेय रहने का क्रम जारी है.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने की बड़ी भूल या इच्छा से किया डु प्लेसी, ताहिर का बहिष्कर, स्टेन ने किया खुलासा

गोयट ने इस जीत के बाद एक बार फिर से आमिर खान को मुकाबले के लिए चुनौती दी.

पाकिस्तानी मूल के आमिर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया.

ओलंपिक पदक विजेता आमिर ने कहा, "मीडिया और प्रशंसकों में इसकी चर्चा हो रही है. जब ऐसा होगा तो उनके लिए निश्चित रूप से रोमांचक होगा क्योंकि उनके अनुसार यह सबसे अधिक दिलचस्प मुकाबला होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.