नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में एतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने गए भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बुधवार को कहा कि देश को और अधिक गौरवांवित करने के लिए वह कड़ी मेहनत जारी रखेंगे.
टोक्यो खेलों में 23 साल के चोपड़ा व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने. वह उन 12 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए चुना गया है.
ये भी पढ़ें- भारत ने अफगानिस्तान को हराकर पहली जीत दर्ज की
चोपड़ा ने ट्वीट किया, "कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने जाने से काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. आप सभी के सहयोग और समर्थन के लिए तहेदिल से धन्यवाद."
उन्होंने कहा, "कोशिश यही रहेगी कि ऐसे ही अपने प्रदर्शन से देश के लिए और सफलता हासिल कर पाऊं."
चोपड़ा सात अगस्त को टोक्यो खेलों में 87.58 मीटर के प्रयास के साथ एथलेटिक्स में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.