ETV Bharat / sports

एनडीटीएल अब पूरी तरह वाडा के अनुरूप, निलंबन हटाने का आग्रह करते हैं : किरण रिजिजू - National Dope Testing Laboratory

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) को पूरी तरह से विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के मानदंडों के अनुरूप करार देते हुए वैश्विक एजेंसी से इस प्रयोगशाला पर चल रहा निलंबन हटाने का आग्रह किया.

kiren rijiju
kiren rijiju
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 4:33 PM IST

नई दिल्ली : एनडीटीएल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं होने के कारण पिछले साल अगस्त में निलंबित कर दिया गया था. जुलाई में वाडा ने एनडीटीएल का निलंबन छह महीने के लिए बढ़ा दिया था. रिजिजू ने वाडा अध्यक्ष विटोल्ड बांका के साथ मंगलवार को ऑनलाइन बैठक की थी.

WADA
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा)

खेल मंत्री ने यहां जारी बयान में कहा, ''मुझे सूचित किया गया है कि एनडीटीएल ने वाडा की समयसीमा के तहत सभी 47 सुधारों की रिपोर्ट वाडा को सौंप दी है. इसके अलावा वाडा कार्यकारी समिति ने जिन 13 बिंदुओं के बारे में बताया था उन पर भी अनुपालन रिपोर्ट भेजी गयी है.''

उन्होंने कहा, ''इसके साथ ही एनडीटीएल वाडा और प्रयोगशालाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय मानदंडों की सभी शर्तों को पूरा करती है. मैं आपसे प्रक्रिया में तेजी लाने एनडीटीएल पर लगाया गया वाडा का निलंबन हटाने का अनुरोध करता हूं.'' रिजिजू ने वाडा टीम से एनडीटीएल का दौरा करने का भी आग्रह किया.

WADA president Witold Banka
वाडा के अध्यक्ष विटोल्ड बांका

उन्होंने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की अनुमति मिलने के बाद मैं वाडा टीम से आग्रह करूंगा कि वे एनडीटीएल का दौरा करके जांच करें कि इसमें सभी कार्य वाडा की शर्तों के अनुरूप किये गए हैं. अगर किसी तरह के सुधार की जरूरत होगी तो हम वैसा करेंगे.''

kiren rijiju
खेल मंत्री किरण रिजिजू

निलंबन के कारण एनडीटीएल डोपिंग रोधी गतिविधियों को संचालन नहीं कर पा रहा है जिसमें मूत्र और रक्त नमूनों का परीक्षण भी शामिल है. अभी राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) जिन नमूनों को एकत्रित करती है उन्हें परीक्षण के लिये दोहा स्थित वाडा से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में भेजा जाता है.

नई दिल्ली : एनडीटीएल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं होने के कारण पिछले साल अगस्त में निलंबित कर दिया गया था. जुलाई में वाडा ने एनडीटीएल का निलंबन छह महीने के लिए बढ़ा दिया था. रिजिजू ने वाडा अध्यक्ष विटोल्ड बांका के साथ मंगलवार को ऑनलाइन बैठक की थी.

WADA
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा)

खेल मंत्री ने यहां जारी बयान में कहा, ''मुझे सूचित किया गया है कि एनडीटीएल ने वाडा की समयसीमा के तहत सभी 47 सुधारों की रिपोर्ट वाडा को सौंप दी है. इसके अलावा वाडा कार्यकारी समिति ने जिन 13 बिंदुओं के बारे में बताया था उन पर भी अनुपालन रिपोर्ट भेजी गयी है.''

उन्होंने कहा, ''इसके साथ ही एनडीटीएल वाडा और प्रयोगशालाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय मानदंडों की सभी शर्तों को पूरा करती है. मैं आपसे प्रक्रिया में तेजी लाने एनडीटीएल पर लगाया गया वाडा का निलंबन हटाने का अनुरोध करता हूं.'' रिजिजू ने वाडा टीम से एनडीटीएल का दौरा करने का भी आग्रह किया.

WADA president Witold Banka
वाडा के अध्यक्ष विटोल्ड बांका

उन्होंने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की अनुमति मिलने के बाद मैं वाडा टीम से आग्रह करूंगा कि वे एनडीटीएल का दौरा करके जांच करें कि इसमें सभी कार्य वाडा की शर्तों के अनुरूप किये गए हैं. अगर किसी तरह के सुधार की जरूरत होगी तो हम वैसा करेंगे.''

kiren rijiju
खेल मंत्री किरण रिजिजू

निलंबन के कारण एनडीटीएल डोपिंग रोधी गतिविधियों को संचालन नहीं कर पा रहा है जिसमें मूत्र और रक्त नमूनों का परीक्षण भी शामिल है. अभी राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) जिन नमूनों को एकत्रित करती है उन्हें परीक्षण के लिये दोहा स्थित वाडा से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में भेजा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.