न्यूयॉर्क: नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) की टीम लॉस एंजेलिस लेकर्स के स्टार खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स उन 17 खिलाड़ियों में से एक होंगे, जो फ्लोरिडा के ओरलैंडो में सीजन के दोबारा से शुरू होने के बाद सामाजिक न्याय के संदेश वाली जर्सी नहीं पहनेंगे. जेम्स ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि ऐसी जर्सी पहनना उनके 'मिशन' के अनुकूल नहीं होगा.
लॉस एंजेलिस लेकर्स के खिलाड़ी जेम्स ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संवाददाताओं से कहा, "मैंने वास्तव में अपनी जर्सी के पीछे नाम नहीं लिखवाया है. खिलाड़ियों को जो सूची सौंपी गई है, ये उसका अपमान नहीं है. मैं उसकी सराहना करता हूं जो अपनी जर्सी के पीछे कुछ भी लिखना चाहेगा. लेकिन, ये ऐसी चीज नहीं है जो मेरे लक्ष्य, मेरे मिशन को गंभीरता से प्रतिबिंबित करे."
उन्होंने कहा, "मुझे पसंद होगा कि मेरी जर्सी के पीछे कुछ लिखा हो. मेरे मन में कई सारी चीजें थीं लेकिन मैं इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं था, जोकि ठीक है. मैं इसके साथ बिल्कुल ठीक हूं. मुझे अपने मिशन को समझने के लिए अपनी जर्सी के पीछे कुछ करने की जरूरत नहीं है."
30 जुलाई को सीजन के फिर से शुरू होने के बाद 350 एनबीए खिलाड़ियों में से करीब 285 खिलाड़ी सामाजिक न्याय के संदेश वाली जर्सी पहनेंगे कोरोनावायरस के कारण करीब चार महीने से एनबीए सीजन है.