मुंबई : नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) ने अगले महीने होने वाले भारत के पहले एनबीए मैच से पहले जमीनी स्तर पर सामुदायिक, युवा बास्केटबॉल और विकास कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है.
एनबीए ने एक बयान में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि वे इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन चार और पांच अक्टूबर को यहां होने वाले एनबीए इंडिया गेम्स से पहले करेगा. एनबीए का मानना है कि इससे शहर के हजारों युवाओं, शिक्षकों, कोच और परिवारों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
एनबीए और रिलायंस फाउंडेशन ने भारत के पहले एनबीए मैच को देखने के लिए 70 स्कूलों के 3000 छात्र और छात्राओं को आमंत्रित किया है.
रिलायंस फाउंडेशन जूनियर कार्यक्रम के तहत होने वाले इस मैच में एनबीए टीम साक्रामेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच सत्र के पहले दो प्रीसीजन मैच इन 70 स्कूलों के छात्रों के सामने खेले जाएंगे.
रिलायंस फाउंडेशन के सभी के लिए शिक्षा और खेल अभियान के अंतर्गत एनबीए मुंबई में 70 रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए स्कूलों से 3000 लड़कों और लड़कियों को आमंत्रित करेगा. अमेरिकी लीग की टीमें पहली बार भारत में एनबीए मुकाबले खेलने जा रही हैं.
ये भी पढ़े- 19 महीने बाद टीम इंडिया में हुई कमलेश नागरकोटी की वापसी, अब खेलेंगे एमर्जिंग एशिया कप
रिलायंस फाउंडेशन के सभी के लिए शिक्षा और खेल अभियान की शुरूआत 2013 में हुई थी. इसके बाद पूरे देश के करीब 34 शहरों के 10000 से अधिक स्कूलों के 10 लाख बच्चों तक इसकी पहुंच हो चुकी है.
किंग्स के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक रानादिव ने कहा, "हम बास्केटबाल के मंच का इस्तेमाल बेहतर परिणाम के लिए करना चाहते हैं.
इसके लिए हमने अमेरिका इंडिया फाउंडेशन के साथ करार किया है. हम वैसी शिक्षा में निवेश करेंगे जहां भारत के युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास हो."
उन्होंने कहा, "मैं खेल के ट्रांसफॉर्मेटिव पॉवर में विश्वास करता हूं और इस खेल को देश में लाना मेरे लिए सम्मान की बात है."