ETV Bharat / sports

नवदीप, अरविंद ने टोक्यो पैरालंपिक का कोटा पाया

12वीं फाजा अंतरराष्ट्रीय विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री के तीसरे दिन भारत के भाला फेंक खिलाड़ियों मौजूदा विश्व चैम्पियन संदीप चौधरी (एफ44), अजीत सिंह (एफ46) और नवदीप (एफ41) के बाद प्रणव प्रशांत देसाई (एफ64) ने पुरूषों के 200 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया.

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 6:52 PM IST

पैरालंपिक
पैरालंपिक

दुबई: भारतीय पैरा एथलीटों नवदीप और अरविंद ने 12वीं फाजा अंतरराष्ट्रीय विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री के तीसरे दिन शनिवार को शानदार प्रदर्शन के साथ टोक्यो पैरालंपिक्स का कोटा हासिल किया. भारतीय खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अब तक नौ स्वर्ण सहित 17 पदक जीते.

भारत के भाला फेंक खिलाड़ियों मौजूदा विश्व चैम्पियन संदीप चौधरी (एफ44), अजीत सिंह (एफ46) और नवदीप (एफ41) के बाद प्रणव प्रशांत देसाई (एफ64) ने पुरूषों के 200 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया.

विश्व चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी सुंदर सिंह गुर्जर (एफ46) को हालांकि कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. अरविंद ने गोला फेंक (एफ 35/36) में पुरूषों के फाइनल में 14.05 मीटर की दूरी तय कर टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया. वह हालांकि अपने स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे.

एशियाई युवा पैरा खेलों 2017 में पहला अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने वाले नवदीप ने भाला फेंक के एफ41 में अपने तीसरे प्रयास में 43.58 मीटर दूर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक हासिल करने के साथ अगले पैरालंपिक्स का कोटा भी हासिल किया.

तीन और रेसवॉकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया, 20 किमी वर्ग में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड

नवदीप ने कहा, "मैं कोटा हासिल कर काफी खुश हूं. मैं टोक्यो पैरालंपिक्स में पदक जीतना चाहता हूं."

पुरुषों के भाला फेंक 38 / एफ42 / एफ44 / 63/64 में चौधरी ने 61.22 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक हासिल किया. यह हालांकि दुबई 2019 के विश्व रिकॉर्ड 66.18 मीटर के उनके प्रयास से बहुत कम था. इसमें कोलंबिया के लुईस फेर्नान विलेगास (54.95 मीटर) और श्रीलंका के चामिंडा आर्चिके (56.34 मीटर) को पछाड़ा.

भाला फेंक के एफ46 के फाइनल में अजीत ने 58.76 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण जीता जिसमें भारत के ही गुर्जर (57.74) तीसरे स्थान पर रहे. प्रणव ने पुरुषों के टी64 के 200 मीटर की दौड़ को 24.96 सेकेंड में पूरा कर भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया.

प्रतियोगिता के तीसरे दिन इटली की युवा खिलाड़ी अमबरा सेबातिनि ने महिलाओं के टी62/ 63/ 64 में 14.59 सेकेंड के समय के साथ नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया.

दुबई: भारतीय पैरा एथलीटों नवदीप और अरविंद ने 12वीं फाजा अंतरराष्ट्रीय विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री के तीसरे दिन शनिवार को शानदार प्रदर्शन के साथ टोक्यो पैरालंपिक्स का कोटा हासिल किया. भारतीय खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अब तक नौ स्वर्ण सहित 17 पदक जीते.

भारत के भाला फेंक खिलाड़ियों मौजूदा विश्व चैम्पियन संदीप चौधरी (एफ44), अजीत सिंह (एफ46) और नवदीप (एफ41) के बाद प्रणव प्रशांत देसाई (एफ64) ने पुरूषों के 200 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया.

विश्व चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी सुंदर सिंह गुर्जर (एफ46) को हालांकि कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. अरविंद ने गोला फेंक (एफ 35/36) में पुरूषों के फाइनल में 14.05 मीटर की दूरी तय कर टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया. वह हालांकि अपने स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे.

एशियाई युवा पैरा खेलों 2017 में पहला अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने वाले नवदीप ने भाला फेंक के एफ41 में अपने तीसरे प्रयास में 43.58 मीटर दूर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक हासिल करने के साथ अगले पैरालंपिक्स का कोटा भी हासिल किया.

तीन और रेसवॉकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया, 20 किमी वर्ग में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड

नवदीप ने कहा, "मैं कोटा हासिल कर काफी खुश हूं. मैं टोक्यो पैरालंपिक्स में पदक जीतना चाहता हूं."

पुरुषों के भाला फेंक 38 / एफ42 / एफ44 / 63/64 में चौधरी ने 61.22 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक हासिल किया. यह हालांकि दुबई 2019 के विश्व रिकॉर्ड 66.18 मीटर के उनके प्रयास से बहुत कम था. इसमें कोलंबिया के लुईस फेर्नान विलेगास (54.95 मीटर) और श्रीलंका के चामिंडा आर्चिके (56.34 मीटर) को पछाड़ा.

भाला फेंक के एफ46 के फाइनल में अजीत ने 58.76 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण जीता जिसमें भारत के ही गुर्जर (57.74) तीसरे स्थान पर रहे. प्रणव ने पुरुषों के टी64 के 200 मीटर की दौड़ को 24.96 सेकेंड में पूरा कर भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया.

प्रतियोगिता के तीसरे दिन इटली की युवा खिलाड़ी अमबरा सेबातिनि ने महिलाओं के टी62/ 63/ 64 में 14.59 सेकेंड के समय के साथ नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.