चमोली: औली विंटर गेम्स रद्द कर दिए गए हैं. चमोली जिले के औली में 23 से 26 फरवरी तक नेशनल सीनियर और जूनियर अल्पाइन स्की एंड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप होनी थी. विंटर गेम्स की तैयारियां जोरशोर से चल रही थीं. लेकिन इस बार मौसम के बदलते चक्र के कारण उत्तराखंड में बर्फबारी बहुत कम हुई है. औली में भी विंटर गेम्स आयोजित करवाने लायक बर्फबारी नहीं हुई. इस कारण स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव प्रवीण शर्मा ने नेशनल विंटर गेम्स रद्द करने की घोषणा कर दी.
औली में थी पूरी तैयारी: औली उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. यहां की स्लोप को विश्व की सबसे अच्छी स्लोप में एक माना जाता है. इन्हीं स्लोप पर विंटर गेम्स में फिश रेस और अल्पाइन स्कीइंग में सलालम और जायंट सलालम होनी थी. इसके साथ ही स्नो बोर्ड की जूनियर, सीनियर प्रतियोगिता के साथ अन्य आयु वर्ग में भी प्रतियोगिताएं आयोजित होनी थीं. मगर कम बर्फबारी ने सारी उम्मीदों पर ग्रहण लगा दिया.
जोशीमठ आपदा से घबराए लोगों को संदेश देना चाहती थी सरकार: उत्तराखंड के जोशीमठ में भू धंसाव हो रहा है. इससे वहां घरों, सड़क और दफ्तरों में दरारें आ गई हैं. हजारों की संख्या में लोगों को विस्थापित किया जा रहा है. ये खबरें देश दुनिया तक फैल गईं. पर्यटक जोशीमठ और उसके आसपास के इलाकों में जाने से डरने लगे. उत्तराखंड सरकार औली विंटर गेम्स के आयोजन से सेफ औली का संदेश देना चाहती थी. मगर कम बर्फबारी के कारण ये हो नहीं सका.
कारोबारियों को लगा झटका: औली में विंटर गेम्स रद्द होने से जोशीमठ और औली के आसपास के व्यापारियों, कारोबारियों को भी तगड़ा झटका लगा है. भू धंसाव के कारण पर्यटक पहले ही नहीं आ रहे हैं. अब औली विंटर गेम्स के रद्द होने से रही सही उम्मीद भी टूट गई है. औली विंटर गेम्स के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते थे. इससे कारोबार को नई जान मिलती थी.
पहले विंटर गेम्स की तारीख बढ़ाई गई थी: औली विंटर गेम्स पहले 2 से 8 फरवरी तक होने थे. तब भी कम बर्फबारी होने के कारण खेलों की तिथि को आगे बढ़ाया गया था. नई तारीख 23 फरवरी से 26 फरवरी तय की गई थी. खेल विभाग और स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के साथ सरकार को उम्मीद थी कि इन तारीखों में विंटर गेम्स के लिए पर्याप्त बर्फबारी हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. आखिर औली नेशनल विंटर गेम्स को रद्द करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः Joshimath Ropeway: एशिया की सबसे लंबी रोपवे में दरार! अब किया जा रहा ये काम