ETV Bharat / sports

29 अगस्त को ऑनलाइन होगा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह का आयोजन - National Sports Awards

खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, 'इस साल का पुरस्कार समारोह ऑनलाइन होगा. सरकार के निर्देशों के अनुसार समारोह के दिन ही सुबह विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी.'

Sports Ministry
Sports Ministry
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 7:30 AM IST

नई दिल्ली: पहली बार इस साल राष्ट्रीय खेल समारोह कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित होगी, जिसमें सभी विजेता अपनी अपनी जगह से 29 अगस्त को लॉग इन करेंगे.

राष्ट्रीय पुरस्कार खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को दिए जाते हैं, जो महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन है.

खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, 'इस साल का पुरस्कार समारोह ऑनलाइन होगा. सरकार के निर्देशों के अनुसार समारोह के दिन ही सुबह विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी.'

Sports Ministry, National Sports Awards
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार

इस बीच पिछले साल अनदेखी के बाद मशहूर निशानेबाज जसपाल राणा के नाम की अनुशंसा खेल मंत्रालय द्वारा गठित चयन समिति ने इस वर्ष द्रोणचार्य पुरस्कार के लिए की है. 13 कोचों के नाम की अनुशंसा की गई है.

पिछले साल भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने राणा का नाम भेजा था लेकिन उन्हें पुरस्कार नहीं दिया गया, जिस पर काफी विवाद हुआ था.

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राणा ने मनु भाकर, सौरभ चौधरी और अनीश भानवाला जैसे विश्व स्तरीय निशानेबाज तैयार किए हैं.

सूत्रों के अनुसार राणा के अलावा हॉकी कोच रमेश पठानिया, जूड फेलिक्स और वुशू कोच कुलदीप पठानिया के नाम भी भेजे गए हैं.

Sports Ministry, National Sports Awards
जसपाल राणा

समझा जाता है कि समिति ने ध्यानचंद पुरस्कार के लिए भी 15 नाम भेजे हैं. समिति में पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग, पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह, पूर्व पैरालिंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक, पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा बरूआ मेहता, मुक्केबाज वेंकटेशन देवराजन, खेल कॉमेंटेटर अनीष बताविया और पत्रकार आलोक सिन्हा तथा नीरू भाटिया शामिल हैं.

खेल मंत्रालय से भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान, संयुक्त सचिव एलएस सिंह और टारगेट ओलिंपिक पोडियम के सीईओ राजेश राजागोपालन इसमें हैं.

नई दिल्ली: पहली बार इस साल राष्ट्रीय खेल समारोह कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित होगी, जिसमें सभी विजेता अपनी अपनी जगह से 29 अगस्त को लॉग इन करेंगे.

राष्ट्रीय पुरस्कार खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को दिए जाते हैं, जो महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन है.

खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, 'इस साल का पुरस्कार समारोह ऑनलाइन होगा. सरकार के निर्देशों के अनुसार समारोह के दिन ही सुबह विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी.'

Sports Ministry, National Sports Awards
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार

इस बीच पिछले साल अनदेखी के बाद मशहूर निशानेबाज जसपाल राणा के नाम की अनुशंसा खेल मंत्रालय द्वारा गठित चयन समिति ने इस वर्ष द्रोणचार्य पुरस्कार के लिए की है. 13 कोचों के नाम की अनुशंसा की गई है.

पिछले साल भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने राणा का नाम भेजा था लेकिन उन्हें पुरस्कार नहीं दिया गया, जिस पर काफी विवाद हुआ था.

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राणा ने मनु भाकर, सौरभ चौधरी और अनीश भानवाला जैसे विश्व स्तरीय निशानेबाज तैयार किए हैं.

सूत्रों के अनुसार राणा के अलावा हॉकी कोच रमेश पठानिया, जूड फेलिक्स और वुशू कोच कुलदीप पठानिया के नाम भी भेजे गए हैं.

Sports Ministry, National Sports Awards
जसपाल राणा

समझा जाता है कि समिति ने ध्यानचंद पुरस्कार के लिए भी 15 नाम भेजे हैं. समिति में पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग, पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह, पूर्व पैरालिंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक, पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा बरूआ मेहता, मुक्केबाज वेंकटेशन देवराजन, खेल कॉमेंटेटर अनीष बताविया और पत्रकार आलोक सिन्हा तथा नीरू भाटिया शामिल हैं.

खेल मंत्रालय से भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान, संयुक्त सचिव एलएस सिंह और टारगेट ओलिंपिक पोडियम के सीईओ राजेश राजागोपालन इसमें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.