नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्रपति भवन में विशेष रूप से आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 प्रदान करेंगे. युवा मामले और खेल मंत्रालय ने 2 नवंबर को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा की थी.
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हर साल खेलों में उत्कृष्टता को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए दिए जाते हैं. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), श्रीजेश पीआर (हॉकी), अवनि लेखारा (पैरा निशानेबाजी), सुमित अंतिल (पैरा-एथलेटिक्स) सहित 12 खिलाड़ियों को दिया जाएगा. लिस्ट में प्रमोद भगत पैरा बैडमिंटन, के कृष्णा पैरा बैडमिंटन, मनीष नरवाल पैरा शूटिंग, मिताली राज क्रिकेट, सुनील छेत्री फुटबॉल, मनप्रीत सिंह हॉकी भी शामिल हैं.
टोक्यो 2020 ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली सभी पुरुष हॉकी इंडिया टीम को पीआर श्रीजेश और मनप्रीत सिंह को छोड़कर अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले एथलीटों की पूरी लिस्ट में अरपिंदर सिंह, सिमरनजीत कौर, शिखर धवन, भवानी देवी, मोनिका, वंदना कटारिया, संदीप नरवाल, हिमानी उत्तम परब, अभिषेक वर्मा, अंकिता रैना, दीपक पुनिया, दिलप्रीत सिंह, हरमन प्रीत सिंह हैं.
लाइफ-टाइम श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार टी. पी. औसेफ, सरकार तलवार, सरपाल सिंह, आशान कुमार और तपन कुमार पाणिग्रही को दिया जाएगा. वहीं, नियमित श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार राधाकृष्णन नायर पी, संध्या गुरुंग, प्रीतम सिवाच, जय प्रकाश नौटियाल और सुब्रमण्यम रमन को दिया जाएगा.
लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार लेख केसी, अभिजीत कुंटे, दविंदर सिंह गरचा, विकास कुमार और सज्जन सिंह को मिला. पंजाब विश्वविद्यालय (चंडीगढ़) को 2021 के लिए मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (MAKA) ट्रॉफी मिलेगी.