ETV Bharat / sports

नेशनल जूनियर एथलेटिक्स : रेशमा ने तोड़ा दूसरा नेशनल रिकॉर्ड - sports

उत्तराखंड की 16 साल की रेशमा पटेल ने 26 जनवरी को भोपाल में नेशनल U-20 में 10,000 मीटर रेस वाक में स्वर्ण पदक जीता था.

National Junior Athletics: Reshma breaks 2nd national record in 2 weeks
National Junior Athletics: Reshma breaks 2nd national record in 2 weeks
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 7:04 AM IST

गुवाहाटी : उत्तराखंड की 16 साल की रेशमा पटेल ने यहां जारी 36वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में एक सप्ताह के अंदर रविवार को दूसरा नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया। रेशमा ने बालिका अंडर 18 वर्ग में 5000 एमटीआर रेस वॉकिंग में स्वर्ण पदक जीता.

उन्होंने 23 मिनट 38.57 सेकेंड के प्रदर्शन के साथ मेडल अपने नाम किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड गोवा में 2014 में 24 मिनट और 11.70 सेकेंड समय में स्थापित किया गया था.

रेशमा ने 26 जनवरी को भोपाल में नेशनल U-20 में 10,000 मीटर रेस वाक में स्वर्ण पदक जीता था.

दिल्ली के स्प्रिंटर ऋतिक मलिक और तरनजीत कौर ने अंडर-20 100 मीटर रेस में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता.

इसके अलावा झारखंड के इन खिलाड़ियों का रहा बेहतरीन प्रदर्शन

दीपक टोप्पो ने बालक अंडर 14 आयु वर्ग के 60 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा को 7.30 सेकंड में दौड़ कर स्वर्ण पदक हासिल किया. इसके साथ ही राष्ट्रीय मीट रिकार्ड भी बनाया. दीपक टोप्पो जेएसएसपीएस के प्रशिक्षु हैं.

बालक अंडर-16 आयु वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में झारखंड के धीरज कुमार पहाड़ी ने 10.94 सेकंड में दौड़ पूर्ण कर स्वर्ण पदक हासिल किया. धीरज डे बोर्डिंग सेंटर होटवार रांची के प्रशिक्षु हैं.

बालक वर्ग अंडर-14 में झारखंड के ही अफरोज अहमद ने ऊंची कूद प्रतिस्पर्धा को 1.70 मीटर कूद कर रजत पदक हासिल किया. अफरोज डे बोर्डिंग सेंटर हजारीबाग के प्रशिक्षु हैं.

बालक वर्ग अंडर-14 में झारखंड के प्रितेश उरांव ने लंबी कूद प्रतिस्पर्धा को 5.93 मीटर कूद कर कांस्य पदक हासिल किया. प्रितेश जेएसएसपीएस के प्रशिक्षु हैं.

गुवाहाटी : उत्तराखंड की 16 साल की रेशमा पटेल ने यहां जारी 36वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में एक सप्ताह के अंदर रविवार को दूसरा नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया। रेशमा ने बालिका अंडर 18 वर्ग में 5000 एमटीआर रेस वॉकिंग में स्वर्ण पदक जीता.

उन्होंने 23 मिनट 38.57 सेकेंड के प्रदर्शन के साथ मेडल अपने नाम किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड गोवा में 2014 में 24 मिनट और 11.70 सेकेंड समय में स्थापित किया गया था.

रेशमा ने 26 जनवरी को भोपाल में नेशनल U-20 में 10,000 मीटर रेस वाक में स्वर्ण पदक जीता था.

दिल्ली के स्प्रिंटर ऋतिक मलिक और तरनजीत कौर ने अंडर-20 100 मीटर रेस में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता.

इसके अलावा झारखंड के इन खिलाड़ियों का रहा बेहतरीन प्रदर्शन

दीपक टोप्पो ने बालक अंडर 14 आयु वर्ग के 60 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा को 7.30 सेकंड में दौड़ कर स्वर्ण पदक हासिल किया. इसके साथ ही राष्ट्रीय मीट रिकार्ड भी बनाया. दीपक टोप्पो जेएसएसपीएस के प्रशिक्षु हैं.

बालक अंडर-16 आयु वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में झारखंड के धीरज कुमार पहाड़ी ने 10.94 सेकंड में दौड़ पूर्ण कर स्वर्ण पदक हासिल किया. धीरज डे बोर्डिंग सेंटर होटवार रांची के प्रशिक्षु हैं.

बालक वर्ग अंडर-14 में झारखंड के ही अफरोज अहमद ने ऊंची कूद प्रतिस्पर्धा को 1.70 मीटर कूद कर रजत पदक हासिल किया. अफरोज डे बोर्डिंग सेंटर हजारीबाग के प्रशिक्षु हैं.

बालक वर्ग अंडर-14 में झारखंड के प्रितेश उरांव ने लंबी कूद प्रतिस्पर्धा को 5.93 मीटर कूद कर कांस्य पदक हासिल किया. प्रितेश जेएसएसपीएस के प्रशिक्षु हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.