वारंगल: रेलवे के धावकों अभिषेक पॉल और पारूल चौधरी ने बुधवार को यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 60वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन क्रमश: पुरुष और महिला 5000 मीटर दौड़ के खिताब जीते.
फेडरेशन कप के 5000 मीटर के चैंपियन अमित जांगीड़ बुधवार को रेस में हिस्सा नहीं ले रहे थे और ऐसे में मुकाबला मुख्य रूप से रेलवे के 24 साल के अभिषेक और सेना के धावकों के बीच था. अभिषेक हालांकि 14 मिनट 16.35 सेकेंड के समय के साथ 5000 मीटर में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीतने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें: PAK हरफनमौला खिलाड़ी का बड़बोलापन, '2017 चैंपियंस ट्राफी फाइनल की तरह भारत को हराना चाहेंगे'
अभिषेक दौड़ में अधिकतर समय तीसरे स्थान पर थे, लेकिन अंतिम 300 मीटर में उन्होंने काफी तेजी दिखाई और सबसे आगे चल रहे धर्मेंद्र को पछाड़ दिया, जो 14 मिनट 17.20 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे. अजय कुमार ने 14 मिनट 20.98 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता.
यह भी पढ़ें: टेनिस स्टार मनिका बत्रा Asian TT Championships के लिए भारतीय टीम से बाहर
महिला 5000 मीटर दौड़ में पारूल ने 15 मिनट 59.69 सेकेंड के समय के साथ खिताब जीता. वह अधिकांश समय कोमल चंद्रकांत जगदाले से पीछे थी, लेकिन अंतिम 250 मीटर में उन्हें पछाड़ने में सफल रही. महाराष्ट्र की 22 साल की कोमल ने 16 मिनट 1.43 सेकेंड के समय के अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
यह भी पढ़ें: अमेठी के कुश्ती दंगल में दम दिखाएंगे 750 पहलवान, तारीख जान लीजिए
महाराष्ट्र की ही संजीवनी बाबर जाधव ने 16 मिनट 19.18 सेकेंड के समय से कांस्य पदक जीता. महिला पोल वॉल्ट में तमिलनाडु की पवित्रा वेंकटेश ने 3.90 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता. रेलवे की मारिया जेसन (3.80 मीटर) ने दूसरा जबकि कृष्णा राचन (3.60 मीटर) ने तीसरा स्थान हासिल किया.