दोहा: बहरीन की सलवा इद नासेर ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा है. वो 400 मीटर में स्वर्ण जीतने वाली एशिया की पहली धाविका बन गई हैं. इसी के साथ उन्होंने इस स्पर्धा में अभी तक का तीसरा सबसे तेज समय निकाला है. नासेर ने गुरुवार रात को 48.14 सेकेंड़ का समय निकाला.
रियो ओलम्पिक की विजेता बहमास की शॉन मिले यूइबो के हिस्से रजत पदक आया जबकि जमैका के शेरिका जैक्सन ने कांस्य पदक अपने नाम किया.
नासेर ने चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले में भी कांस्य अपने नाम किया था.
नासेर ने कहा,"यह शानदार है. मैंने मिश्रित रिले में भाग लिया और मैं उम्मीद कर रही थी कि सब कुछ अच्छा हो, अब मैं विश्व विजेता हूं. मेरी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं बेहद खुश हूं."