ETV Bharat / sports

NADA ने सुधारी गलती, जानकारी नहीं देने पर 2 साल का निलंबन -  नाडा

नाडा ने नए ट्वीट में लिखा कि एनआरटीपी में आने वाले सभी खिलाड़ियों को हर तीन महीनों में अपने ठिकानों की जानकारी अग्रिम तौर पर देनी होगी. जो खिलाड़ी ऐसा नहीं करेंगे उन्हें नोटिस भेजा जाएगा और जो खिलाड़ी तीन नोटिस का जवाब नहीं देगा, उसे 2 साल के लिए निलंबित किया जा सकता है.

NADA
NADA
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:58 AM IST

नई दिल्ली: अपनी जानकारी न देने पर खिलाड़ियों को चार साल के लिए निलंबित करने की बात कहने के कुछ देर बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने अपने बयान में बदलाव किया है और कहा है कि चार साल की जगह निलंबन दो साल का होगा.

नाडा ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा था कि उसने उन खिलाड़ियों को नोटिस दे दिया है जिन्होंने अपनी रहने की जानकारी नहीं दी है.

संस्था ने साथ ही बताया था कि अगर खिलाड़ी इस तरह के तीन नोटिस का जवाब नहीं देता है तो उसे चार साल तक के लिए निलंबित किया जा सकता है.

NADA
नाडा

नाडा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी थी लेकिन कुछ देर बाद उसने अपना ट्वीट हटा दिया और नया ट्वीट कर बताया है कि जानकारी न देने पर खिलाड़ी पर दो साल का निलंबन लगाया जा सकता है.

नाडा ने नए ट्वीट में लिखा, "नाडा की एनआरटीपी में आने वाले सभी खिलाड़ियों को हर तीन महीने में अपने ठिकानों की जानकारी अग्रिम तौर पर देनी होगी. जो लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे उन्हें नोटिस दिया जाएगा. इस तरह के तीन नोटिस का जवाब न मिलने पर खिलाड़ियों को दो साल तक के लिए निलंबित किया जा सकता है."

  • All athletes in NRTP of NADA are required to submit their whereabouts every 3 months in advance. Those who fail to do so have been issued notices. Three such notices amounts to Anti-Doping Rule Violation for which an athlete can be suspended for upto 2 years. #playfair

    — NADA India (@NADAIndiaOffice) June 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नाडा ने अपने पुराने ट्वीट में लिखा था, "नाडा की एनआरटीपी में आने वाले सभी खिलाड़ियों को हर तीन महीनों में अपने ठिकानों की जानकारी अग्रिम तौर पर देनी होगी. जो लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे उन्हें नोटिस दिया जाएगा. इस तरह के तीन नोटिस का जवाब न मिलने पर खिलाड़ियों को चार साल तक के लिए निलंबित किया जा सकता है."

हाल ही में 400 मीटर की विश्व चैम्पियन बहरीन की सल्वा इद नासिर को चार बार अपनी जानकारी न देने के कारण अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. नासेर अगर दोषी पायी गई तो वो अगले साल होने वाले ओलंपिक से बाहर हो सकती है. नासेर ने पिछले साल अक्टूबर 48.14 सेकंड के समय के साथ विश्व खिताब जीता था.

नई दिल्ली: अपनी जानकारी न देने पर खिलाड़ियों को चार साल के लिए निलंबित करने की बात कहने के कुछ देर बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने अपने बयान में बदलाव किया है और कहा है कि चार साल की जगह निलंबन दो साल का होगा.

नाडा ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा था कि उसने उन खिलाड़ियों को नोटिस दे दिया है जिन्होंने अपनी रहने की जानकारी नहीं दी है.

संस्था ने साथ ही बताया था कि अगर खिलाड़ी इस तरह के तीन नोटिस का जवाब नहीं देता है तो उसे चार साल तक के लिए निलंबित किया जा सकता है.

NADA
नाडा

नाडा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी थी लेकिन कुछ देर बाद उसने अपना ट्वीट हटा दिया और नया ट्वीट कर बताया है कि जानकारी न देने पर खिलाड़ी पर दो साल का निलंबन लगाया जा सकता है.

नाडा ने नए ट्वीट में लिखा, "नाडा की एनआरटीपी में आने वाले सभी खिलाड़ियों को हर तीन महीने में अपने ठिकानों की जानकारी अग्रिम तौर पर देनी होगी. जो लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे उन्हें नोटिस दिया जाएगा. इस तरह के तीन नोटिस का जवाब न मिलने पर खिलाड़ियों को दो साल तक के लिए निलंबित किया जा सकता है."

  • All athletes in NRTP of NADA are required to submit their whereabouts every 3 months in advance. Those who fail to do so have been issued notices. Three such notices amounts to Anti-Doping Rule Violation for which an athlete can be suspended for upto 2 years. #playfair

    — NADA India (@NADAIndiaOffice) June 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नाडा ने अपने पुराने ट्वीट में लिखा था, "नाडा की एनआरटीपी में आने वाले सभी खिलाड़ियों को हर तीन महीनों में अपने ठिकानों की जानकारी अग्रिम तौर पर देनी होगी. जो लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे उन्हें नोटिस दिया जाएगा. इस तरह के तीन नोटिस का जवाब न मिलने पर खिलाड़ियों को चार साल तक के लिए निलंबित किया जा सकता है."

हाल ही में 400 मीटर की विश्व चैम्पियन बहरीन की सल्वा इद नासिर को चार बार अपनी जानकारी न देने के कारण अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. नासेर अगर दोषी पायी गई तो वो अगले साल होने वाले ओलंपिक से बाहर हो सकती है. नासेर ने पिछले साल अक्टूबर 48.14 सेकंड के समय के साथ विश्व खिताब जीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.