ETV Bharat / sports

NBA : भारत में पहली बार हो रहे प्री-सीजन मैच में इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स होंगे आमने-सामने - इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की दो बड़ी टीमें इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स एनएससीआई डोम में शुक्रवार और शनिवार को दो प्री-सीजन मैच खेलेंगी. भारत में पहली बार एनबीए की कोई टीम प्री-सीजन मैच खेल रही है.

Indiana Pacers vs Sacramento Kings
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 8:25 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 3:17 PM IST

मुंबई : इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स के बीच होने वाले मैच भारत में बास्केटबॉल के खेल को लोकप्रिय बनाने के एनबीए के प्रयास का एक हिस्सा हैं. इन मुकाबलों को लेकर फैन्स में उत्सुकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं.

बास्केटबॉल के खेल को भी पहचान मिले

NBA
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन का ट्वीट

इन दो बड़ी टीमों को भारत लाने में सैक्रेमेंटो किंग्स के मालिक विवेक रणदिवे का भी बड़ा योगदान है. रणदिवे भारतीय मूल के हैं और चाहते हैं कि क्रिकेट के दीवाने भारत में बास्केटबॉल के खेल को भी पहचान मिले.


सैक्रेमेंटो किंग्स के मालिक विवेक रणदिवे ने कहा


रणदिवे ने मुकाबलों से पहले कहा, "मैं बहुत उत्सहित हूं. मैं एक मुंबईकर हूं और अब उस शहर में वापस आ चुका हूं जहां मैं पैदा हुआ था. मेरी अपनी टीम सैक्रेमेंटो किंग्स का यहां इंडियाना पेसर्स के साथ मुकाबला आयोजित करा पाना मेरे लिए बहुत विशेष है."

Indiana Pacers vs Sacramento Kings
इंडियाना पेसर्स का ट्वीट

NBA ने भारत में लाया पहला फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट

रणदिवे ने कहा,"ये मुकाबले एक लंबे सफर के शुरूआती कदम हैं. मुझे उम्मीद हैं कि यह मैच आगे भी जारी रहेंगे और आने वाले 10 वर्षो में भारतीय सिस्टम से कई ऐसे खिलाड़ी निकलेंगे जो एनबीए में खेलेंगे. मैं यह भी मानता हूं कि आने वाले समय में बास्केटबॉल भारत का दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल होगा."


देश में क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय


उन्होंने कहा, "जाहिर तौर पर क्रिकेट देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल हैं, लेकिन बॉस्केटबॉल और भारत एकसाथ जरूर जुड़ेंगे क्योंकि ये एक ऐसा खेल है जो इंडोर और आउटडोर कहीं भी खेला जा सकता है. इसे शहर और गांव में भी खेला जा सकता हैं. भारत में बास्केटबॉल जरूर सफल होगा."

वीडियो


बडी हील्ड ने कहा

एनबीए की टीमें नए सीजन की शुरूआत से पहले अपनी तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्री-सीजन मुकाबले खेलती हैं. इन मुकाबलों के जरिए खिलाड़ी अपनी कमियों को परखकर उसे सुधारने का प्रयास करते हैं.

किंग्स के स्टार खिलाड़ी शूटिंग गार्ड बडी हील्ड ने कहा, "हम इन मुकाबलों में अपना स्वाभाविक खेल खेलने का प्रयास करेंगे. हम 2019-20 सीजन की शुरूआत से पहले अपनी गलतियों को ठीक करना चाहते हैं। यह केवल प्री-सीजन मुकाबला है, लेकिन हमें अभी भी बहुत बेहतर होना है."

मैं इस बार प्लेऑफ में जगह बनाना चाहता हूं


पिछले सीजन किंग्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई थी। हालांकि, हील्ड को विश्वास है कि इस बार वह इस बार वो प्लेऑफ में जगह बनाने में जरूर कामयाब होंगे.

हील्ड ने कहा, "निश्चित रूप से मैं इस बार प्लेऑफ में जगह बनाना चाहता हूं और इस बार मेरी टीम का भी यही लक्ष्य है. हम एक टीम के रूप में नए स्तर पर जाना चाहते हैं, पिछले सीजन हम बेहद करीब पहुंचकर चूक गए, लेकिन इस बार हमारी कोशिश बिना कोई गलती किए प्लेऑफ में जगह बनाने पर होगी. जिस स्तर की हमारी टीम है उसे देखते हुए मुझे लगता है कि हम अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे."

Indiana Pacers vs Sacramento Kings
सैक्रेमेंटो किंग्स की टीम

पेसर्स पिछले नौ वर्षों में आठ बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है

किंग्स के प्रतिद्वंद्वी पेसर्स को पिछले सीजन प्लेऑफ के पहले राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा था. पेसर्स पिछले नौ वर्षों में आठ बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, लेकिन पिछले चार साल से उसे प्लेऑफ के पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ रहा है.


हम नए सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार होना चाहेंगे

पेसर्स के कोच नेट मैकमिलन ने कहा, "मुझे लगता है कि दोनों मुकाबले बेहद कड़े होंगे क्योंकि दोनों टीमों का ये पहला प्री-सीजन मैच है. दोनों टीमों इन मैचों के जरिए ये देखना चाहेगी कि वो कहां खड़ी हैं और उन्हें किस प्रकार की गलतियों को सुधारने की आवश्यकता है. फिलहाल हमारा ध्यान इन दो मैचों पर केंद्रित और हम नए सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार होना चाहेंगे."

एनबीए और रिलायंस फाउंडेशन ने भारत के पहले एनबीए मैच को देखने के लिए 70 स्कूलों के 3000 छात्र और छात्राओं को भी आमंत्रित किया है.

मुंबई : इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स के बीच होने वाले मैच भारत में बास्केटबॉल के खेल को लोकप्रिय बनाने के एनबीए के प्रयास का एक हिस्सा हैं. इन मुकाबलों को लेकर फैन्स में उत्सुकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं.

बास्केटबॉल के खेल को भी पहचान मिले

NBA
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन का ट्वीट

इन दो बड़ी टीमों को भारत लाने में सैक्रेमेंटो किंग्स के मालिक विवेक रणदिवे का भी बड़ा योगदान है. रणदिवे भारतीय मूल के हैं और चाहते हैं कि क्रिकेट के दीवाने भारत में बास्केटबॉल के खेल को भी पहचान मिले.


सैक्रेमेंटो किंग्स के मालिक विवेक रणदिवे ने कहा


रणदिवे ने मुकाबलों से पहले कहा, "मैं बहुत उत्सहित हूं. मैं एक मुंबईकर हूं और अब उस शहर में वापस आ चुका हूं जहां मैं पैदा हुआ था. मेरी अपनी टीम सैक्रेमेंटो किंग्स का यहां इंडियाना पेसर्स के साथ मुकाबला आयोजित करा पाना मेरे लिए बहुत विशेष है."

Indiana Pacers vs Sacramento Kings
इंडियाना पेसर्स का ट्वीट

NBA ने भारत में लाया पहला फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट

रणदिवे ने कहा,"ये मुकाबले एक लंबे सफर के शुरूआती कदम हैं. मुझे उम्मीद हैं कि यह मैच आगे भी जारी रहेंगे और आने वाले 10 वर्षो में भारतीय सिस्टम से कई ऐसे खिलाड़ी निकलेंगे जो एनबीए में खेलेंगे. मैं यह भी मानता हूं कि आने वाले समय में बास्केटबॉल भारत का दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल होगा."


देश में क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय


उन्होंने कहा, "जाहिर तौर पर क्रिकेट देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल हैं, लेकिन बॉस्केटबॉल और भारत एकसाथ जरूर जुड़ेंगे क्योंकि ये एक ऐसा खेल है जो इंडोर और आउटडोर कहीं भी खेला जा सकता है. इसे शहर और गांव में भी खेला जा सकता हैं. भारत में बास्केटबॉल जरूर सफल होगा."

वीडियो


बडी हील्ड ने कहा

एनबीए की टीमें नए सीजन की शुरूआत से पहले अपनी तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्री-सीजन मुकाबले खेलती हैं. इन मुकाबलों के जरिए खिलाड़ी अपनी कमियों को परखकर उसे सुधारने का प्रयास करते हैं.

किंग्स के स्टार खिलाड़ी शूटिंग गार्ड बडी हील्ड ने कहा, "हम इन मुकाबलों में अपना स्वाभाविक खेल खेलने का प्रयास करेंगे. हम 2019-20 सीजन की शुरूआत से पहले अपनी गलतियों को ठीक करना चाहते हैं। यह केवल प्री-सीजन मुकाबला है, लेकिन हमें अभी भी बहुत बेहतर होना है."

मैं इस बार प्लेऑफ में जगह बनाना चाहता हूं


पिछले सीजन किंग्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई थी। हालांकि, हील्ड को विश्वास है कि इस बार वह इस बार वो प्लेऑफ में जगह बनाने में जरूर कामयाब होंगे.

हील्ड ने कहा, "निश्चित रूप से मैं इस बार प्लेऑफ में जगह बनाना चाहता हूं और इस बार मेरी टीम का भी यही लक्ष्य है. हम एक टीम के रूप में नए स्तर पर जाना चाहते हैं, पिछले सीजन हम बेहद करीब पहुंचकर चूक गए, लेकिन इस बार हमारी कोशिश बिना कोई गलती किए प्लेऑफ में जगह बनाने पर होगी. जिस स्तर की हमारी टीम है उसे देखते हुए मुझे लगता है कि हम अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे."

Indiana Pacers vs Sacramento Kings
सैक्रेमेंटो किंग्स की टीम

पेसर्स पिछले नौ वर्षों में आठ बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है

किंग्स के प्रतिद्वंद्वी पेसर्स को पिछले सीजन प्लेऑफ के पहले राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा था. पेसर्स पिछले नौ वर्षों में आठ बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, लेकिन पिछले चार साल से उसे प्लेऑफ के पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ रहा है.


हम नए सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार होना चाहेंगे

पेसर्स के कोच नेट मैकमिलन ने कहा, "मुझे लगता है कि दोनों मुकाबले बेहद कड़े होंगे क्योंकि दोनों टीमों का ये पहला प्री-सीजन मैच है. दोनों टीमों इन मैचों के जरिए ये देखना चाहेगी कि वो कहां खड़ी हैं और उन्हें किस प्रकार की गलतियों को सुधारने की आवश्यकता है. फिलहाल हमारा ध्यान इन दो मैचों पर केंद्रित और हम नए सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार होना चाहेंगे."

एनबीए और रिलायंस फाउंडेशन ने भारत के पहले एनबीए मैच को देखने के लिए 70 स्कूलों के 3000 छात्र और छात्राओं को भी आमंत्रित किया है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 4, 2019, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.