नई दिल्ली: भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी ने टेक्सास के फोर्ट वर्थ कन्वेंशन सेंटर में जारी यूएस ओपन चैम्पियनशिप के पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ मुदित ने अपने लिए पहला इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन (आईटीटीएफ) सीनियर मेडल सुरक्षित कर लिया है. कनाडा के मार्को मेदजुगोराक के साथ खेल रहे मुदित ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका के तियान ये और शी झीगाओ के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज की. भारतीय और कनाडाई जोड़ीदारों ने ये मैच 11-9, 6-11, 11-6, 8-11, 11-9, 11-9 से जीता.
मुदित ने इस मुकाबले के बाद कहा,"यूएस ओपन जैसे प्रतिष्ठित आयोजन के माध्यम से पहला आईटीटीएफ सीनियर मेडल जीतना काफी खास है। शुरुआती राउंड में अच्छा करने के बाद हमारा आत्मविश्वास सातवें आसमान पर था. मैं उम्मीद करता हूं कि हम सेमीफाइनल में जापानी जोड़ीदारों को हराने में सफल होंगे. मैं तमाम सहयोग और समर्थन के लिए एमपी सिंह और टीटीएफआई का धन्यवाद करना चाहता हूं."
सेमीफाइनल में मुदित और मार्को का सामना जापान के हिरोमित्सु काशाहारा और फुजीमुरा तामोया से होगा. ये जोड़ी दूसरी सीड कोउ ली और झेंग रू को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है.
मुदित यू-21 रैंकिंग में 86वें नम्बर के खिलाड़ी हैं. मुदित ने हाल ही में वर्ल्ड नम्बर 248 मार्को के साथ जोड़ी बनाया है. इस जोड़ी ने यूएस ओपन में शानदार प्रदर्शन किया है. इस जोड़ी ने अपने पहले मैच में अमेरिका के तियानरुई झांग और वांग झे को 3-1 से हराया.
मार्को और मुदित ने उस मुकाबले में 17-15, 11-4, 10-12 और 11-6 से जीत हासिल की. प्री-क्वार्टर फाइनल में इस जोड़ी ने प्यूटो रिको के रिकान बिरेल भाइयों-ऑस्कर और रुपेन को हराया. मार्को और मुदित ने ये मैच 3-1 (11-6, 11-5, 10-12, 11-8) से जीता.
अपने करियर को अगले स्तर पर ले जाने के लिए मुदित ने बीते साल जर्मनी में रहकर अभ्यास करने का फैसला किया. साथ ही वो यूरोपीयन लीग में भी खेले. इससे मुदित को काफी फायदा हुआ और वो इस साल की शुरुआत में रैकिंग में 285 से 199 स्थान की छलांग लगाते हुए 86वें स्थान पर पहुंच गए हैं. मुदित अब नए अनुभवों के साथ सीनियर स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.