पत्रकारों से बात करते हुए,गुर्जर ने कहा, "उसैन बोल्ट ने 100 मीटर दौड़ के लिए 9.58 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड बनाया. मैं सुविधाओं और उचित प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इसे तोड़ सकता हूं."
गुर्जर ने ये भी कहा कि वो सेना में शामिल होने के असफल प्रयास के बाद से पिछले छह महीने से 100 मीटर की दौड़ का अभ्यास कर रहे हैं. सेना में लंबाई कम होने के कारण उनका चयन नहीं हुआ. उन्होंने कहा, "मैं पहले 12 सेकंड से 100 मीटर की दौड़ पूरी कर रहा था, लेकिन छह महीने तक अभ्यास करने के बाद 11 सेकंड में इस दौड़ को पूरा कर पा रहा हूं."
-
Pls ask someone to bring him to me @ChouhanShivraj ji. I'll arrange to put him at an athletic academy. https://t.co/VywndKm3xZ
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Pls ask someone to bring him to me @ChouhanShivraj ji. I'll arrange to put him at an athletic academy. https://t.co/VywndKm3xZ
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 16, 2019Pls ask someone to bring him to me @ChouhanShivraj ji. I'll arrange to put him at an athletic academy. https://t.co/VywndKm3xZ
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 16, 2019
इससे पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, "भारत में टैलेंटेड व्यक्तियों की कमी नहीं है, अगर उन्हें सही मौका और स्थान मिले तो वे इतिहास रच सकते हैं. मैं खेल मंत्री किरण रिजिजू से इस युवा खिलाड़ी की मदद करने का आग्रह करता हूं ताकि इसके स्किल को और बेहतर किया जा सके."
केद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने चौहान के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "शिवराज सिंह चौहान जी कृपया किसी को कहें वो इस खिलाड़ी को मुझ तक पहुंचाए. मैं इसे एथलेटिक अकादमी में डालने का इंतजाम करूंगा." 100 मीटर का विश्व रिकॉर्ड जमैका के उसेन बोल्ट के नाम है. उन्होंने 100 मीटर की दूरी महज 9.58 सेकेंड में पूरी की है.