जबलपुर। सोशल मीडिया पर हुआ इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि बेसबॉल की नेशनल प्लेयर को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा. संजना वरकडे ने घर में सुसाइड कर लिया. इस मामले में जबलपुर की संजीवनी नगर पुलिस ने रीवा से राजन उर्फ अब्दुल मंसूरी नामक युवक को गिरफ्तार किया है. उस पर ब्लैकमेल और आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का आरोप है. जब संजना ने अब्दुल की बातें मानने से इंकार कर दिया तो उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दिया. इसके बाद संजना परेशान रहने लगी. युवक ने कई बार बोलने के बावजूद वीडियो नहीं हटाया. इसके बाद संजना बरकड़े ने 5 जून को आत्महत्या कर ली.
आरोपी से एक साल से थी दोस्ती : संजीवनी नगर पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन जांच के दौरान उस वक्त मामले में नया मोड़ आ गया. जब संजना की मौत के पीछे राजन उर्फ अब्दुल मंसूरी द्वारा प्रताड़ित करने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से नए सिरे से जांच की. इसमें पुलिस को पता चला कि संजना और अब्दुल के बीच करीब एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी. अब्दुल ने बताया कि वह एक हिंदू लड़का है. जिसके चलते दोनों के बीच बातें भी होती थीं. इसी बीच अब्दुल मंसूरी मृतका संजना से मिलने जबलपुर भी आया. संजना का भरोसा जीतने के बाद आरोपी अब्दुल मंसूरी ने संजना के निजी फोटो और वीडियो भी बना लिए.
गन्ने के जूस का ठेला लगाता है आरोपी : कुछ दिन बाद दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ कि संजना ने अब्दुल मंसूरी से बात करना बंद कर दिया, जिससे नाराज़ अब्दुल ने संजना को ब्लैकमेल करने और बात करने का दबाव बनाने के लिए एक वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिसके बाद से संजना परेशान रहने लगी थी. सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर के मुताबिक अब्दुल रेहड़ी लगाकर गन्ने का जूस निकालने का काम करता है. पुलिस अब यह पता लगा रही कि वह वीडियो कौन सा है, जिसके कारण संजना परेशान थी. अब्दुल ने किस मंशा से वह वीडियो पोस्ट किया था.
ये खबरें भी पढ़ें... |
संजना के माता-पिता ने ये बताया : इस बीच संजना की मां ने खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि आरोपी अब्दुल मंसूरी लगातार संजना को ना केवल परेशान करता था बल्कि उसे धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव डालता रहा. संजना की मां माया बरकड़े के मुताबिक एक बार उसने फोन कर धर्म परिवर्तन की बात कही थी और ऐसा ना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. संजना के पिता ने आरोपी अब्दुल मंसूरी उर्फ राजन खान पर जहां धर्म परिवर्तन के लिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया तो वहीं इस बात की भी आशंका जताई है कि संजना के सर्टिफिकेट और मेडल उसने अपने पास रख लिए थे. संजना के पिता के मुताबिक अब्दुल मंसूरी उर्फ राजन खान ने हिंदू बनकर संजना से दोस्ती बढ़ाई फिर उसके पर्सनल फोटो और वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल भी करता रहा. पुलिस ने परिजनों और संजना के साथ पढ़ने वाली सहेलियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर राजन उर्फ अब्दुल मंसूरी को रीवा से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. (National baseball player suicide)